बिना सर्विलांस व क्राइम ब्रांच पकड़ लिए तश्कर
Chanadauli: नौगढ़ की पुलिस ने सोमवार को दो ब्यक्तियों को 74 किलो गांजा के साथ एक ऑटो को पकड़ा है। जिसकी अनुमानित लागत पुलिस 12 लाख रुपये बात रही है। इतनी धनराशि के मादक पदार्थ को नौगढ़ की पुलिस बिना सर्विलांस व क्राइम ब्रांच के सहयोग से यह सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल(ips ankur agrawal) ने सोमवार को पत्र प्रतिनिधियों से मुखतिब थे। उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर पुलिस मादक पदार्थों की तश्करी पर रोक लगाने के लिए सुबह अभियान चला रही थी। इस दौरान नोनवत तिराहा पर एक ऑटो संख्या यूपी 70 जेटी 2421 दिखी। पुलिस जब तलाशी लिया तो बन्द बोर में सामान मिला। जब कड़ाई से पूछताछ किया तो पकड़ा गया ब्यक्ति जितेंद्र पुत्र स्व रामदुलारे थाना रायपुर जिला सोनभद्र ने बताया कि वह सभी बिहार ले गांजा लेकर सोनभद्र बेचने के लिए ले जाते है। उसके साथ एक साथी जगलाल यादव गोपालगंज बिहार को भी पुलिस गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गांजा तश्करो को जेल भेज दिया।