क्राइमचंदौलीराज्यलख़नऊवाराणसी

ब्यापारियों व अपने घरों की सुरक्षा में लगा सीसीटीवी बन रहा पुलिस का मददगार

ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत 06 अंतरराज्यीय चोर 08 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार

Chandauli news: घर व प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में लगाये गए सीसीटीवी पुलिस के लिए मददगार साबित हो रहे है। पुलिस इस सहयोग को ऑपरेशन त्रिनेत्र का नाम देकर चोरी व बदमाशो को पकड़ने में इसका सदुपयोग कर रही है। 

रविवार को सुबह अलीनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मतकुट्टा क्रासिंग के पास से दो चोर पुलिस के हत्थे चढ़े। जिससे जब पुलिसिया अंदाज में पूछताछ किया गया तो इन सभी ने जेल में अकेला न महसूस होने पाए इसके लिए अपने साथियों का लोकेशन देकर इन सभी को पकड़वा लिया। छः चोरों के पास से पुलिस को विभिन्न कम्पनी की आठ मोटरसाइकिल व फोन बरामद हुआ।

फोटो: बरामद मोटरसाइकिल के साथ चोर व पुलिस टीम

पुलिस उपायुक्त डीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह ने मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सक्रिय चोर व संदिग्ध ब्यक्तियों की पहचान कराई जा रही है। इस क्रम में अलीनगर इंस्पेक्टर को सुचना मिली कि दो संदिग्ध ब्यक्ति मतकुट्टा क्रासिंग के पास मोटरसाइकिल से खड़े है। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर उन दोनों युवक को मय वाहन पकड़ कर थाने ले आयी। जहाँ इन सभी की सक्रियता पिछले कई दिनों से सीसीटीवी फुटेज में देखी गयी। इसके बाद जब पूछताछ किया गया तो इन सभी ने मोटरसाइकिल व घरों में चोरी की बात स्वीकार किया। पकड़े गए चोरों में फारूक शाह उर्फ फेकू पुत्र स्व0 मुनव्वर शाह, अजय साहनी पुत्र सुक्खू साहनी निवासी मुडादेव थाना रोहनिया जिला वाराणसी , धर्मेंद्र उर्फ डंमर पुत्र गुलाब भारद्वाज निवासी वृंदावन सुसमाही थाना चितईपुर जनपद वाराणसी, चंदन पुत्र संकठा निवासी मुंडादेव थाना रोहनिया जिला वाराणसी को पकड़ लिया गया। अजय साहनी के कन्धे पर रखे बैंग में से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा सोने व चांदी के गहने और चोरी का एक आईफोन और दो अन्य  मोबाइल भी बरामद हुए तथा मौके से कुल 06 अदद चोरी  की मोटरसाइकिल मिली।

वक्तव्य :पुलिस उपाधीक्षक डीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह

आपराधिक इतिहास

1- मु.अ.सं. 207/23 धारा 379/411 भादवि थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर। 2- मु.अ.सं. 209/23 धारा 379/411 भादवि थाना लोहता जनपद वाराणसी‌ 3- मु.अ.सं. 286/23 धारा 379/411 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली‌ 4- मु.अ.सं. 291/23 धारा 411/413/414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।5- मु.अ.सं. 168/22 धारा 386 भादवि थाना लंका जनपद वाराणसी विरूद्ध निखिल कुमार उर्फ करन गौड़। 6- मु.अ.सं. 235/21 धारा 380/411 भादवि थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ।

चोरो के पास से बरामद सामान

एक तमंचा 315बोर, जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक आईफोन, एक आईफोन आईएमईआई नं. 3592 2007 5875 857, एक वीवो(VIVO) एंड्रॉयड मोबाइल IMEI NO 864177053503174 / 42 व नं0  864177053503166/42 है,एक OPPO मोबाइल फोन जिसक IMEI No- 1-  861354051654233 व 2- 861354051654 225 , एक वीवो फोन IMEI No- 864499053885330/27 तथा 86 449905388532/27, मोटरसाइकिल TVS स्पोर्ट चेचिस नं.  MD625CK 2811 3G 03659 सम्बन्धित मु.अ.सं. 209 / 23  धारा 379 भादवि थाना लोहता जनपद वाराणसी, मोटरसाइकिल HF डिलक्स मोटरसाइकिल संख्या UP 67P0478 चेचिस नंबर  MBLHA 11AT F9 G19363 सम्बन्धित  मु0अ0स0 207 / 23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर,मोटरसाइकिल हीरो होंडा सीडी डॉन UP67 C 0280 सम्बन्धित मु0अ0 स0 286 / 23 धारा 379 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ,मोटरसाइकिल HF Deluxe मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नं UP 63 V 5331 चेचिस नम्बर MBLHA11AEE9F08963 ,मोटरसाइकिल अपाचे बिना नं0 ईन्जन नंबर OE4CB2250795,मोटरसाइकिल रेड ब्लैक पल्सर नं0 UP 65 BZ 9549 तथा चेचिस नं0- MD2A11CZ1FCB35736,मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर बिना नंबर प्लेट चेचिस नंबर MBLHA 10 EE 89A3109,हीरो स्प्लेंडर प्रो बिना नंबर चेचिस नंबर MBLHA10A3EHD78623, 2 छोटा टप्स,2 टप्स चेन लगा हुआ,2 कान की बाली,चैन टूटी हुई 01 अदद ( 2 टूकड़ों में) , एक मांग टीका, एक लॉकेट,16 पायल,32बिछिया बरामद हुआ है।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page