मामले को तूल देने के लिए घर की महिलाओं को किया जा रहा आगे
वर्षो से हुए अतिक्रमण से नगर पंचायत का मिट गया था अस्तित्व
नगर पंचायत ने तीन तीन बार दिया नोटिस
Chandauli news: सैयदराजा नगर पंचायत में सोमवार को नगर पंचायत प्रशासक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह अतिक्रमण के हटाने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंच गई। भाजपा सरकार में अपनी पहचान बना चुका बुलडोजर पूरे उमंग के साथ अतिक्रमणकारियों के अवैध निर्माण को गिराते हुए आगे बढ़ रहा था। अतिक्रमण किये लोग अपनी पूरी ऊर्जा इसे रोकने के लिए लगाए। लेकिन यह मशीन उतने ही वेग के अवैध घरों को रौंद रहा था। देखते ही देखते अतिक्रमण की जद से अस्तित्व खो बैठा नगर पंचायत एक छोर से दूसरे छोर तक दिखाई देने लगा।
इस अतिक्रमण की जद में खुद नगर पंचायत के तत्तकालीन चेयमैन के पति का अवैध नवनिर्मित कोठी जमींदोज हो गयी। मौके पर खुद खड़ा होकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बिना किसी भेदभाव के एक तरफ से अतिक्रमण साफ कराना शुरू किया तो इसके लिए दबाव भी बनना शुरू हो गया। सत्ता से लेकर विपक्ष तक के कद्दावर लोग अपनी पूरी ऊर्जा कार्यवाही को रोकने के लिए झोंक दिए।
दूसरे दिन अब पक्ष विपक्ष इस मुद्दे पर एक साथ होकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम सुरेंद्र कुमार सिंह को पत्रक देकर आरोप लगाया कि अतिक्रमण के नाम पर जबरदस्ती किया गया है। यह कार्यवाही नियम संगत नही हुआ है। इसकी जांच करायी जाय । उधर नगर पंचायत प्रशासक का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए तीन तीन बार नोटिस दी गयी। एक दो लोग दुकान के आगे का कुछ भाग अस्थायी रुप से था उसे हटा लिया था लेकिन पिछले कई वर्ष से इस तरह के नोटिस के बाद कार्यवाही न होने से लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे।