परती भूमि पर कूड़ा निस्तारण के बहाने कब्जे की हो रही थी तैयारी
एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर कूड़ा निस्तारण के कार्य पर लगाया था रोक
Chandauli news: सघन तिराहे पर सड़क चौड़ीकरण में टूटी पुलिस बूथ पुलिस चौकी में तब्दील होगी। जिसके निर्माण के लिए सकलडीहा- अमावल मार्ग चौराहे से चंद कदम की डदूरी पर नवीन परती भूमि चिह्नित की गयी है। जमीन उलपब्ध होने के बाद चौकी निर्माण का कार्य शुरू होने के चंद घण्टे बाद उसपर रोक लग गया। हालांकि मामला संज्ञान में आते ही एसडीएम ने ऐसे लोंगो के खिलाफ कार्यवाही का संकेत भी दे दिए।
नागेपुर ग्राम सभा के गाटा संख्या 66 ख नवीन परती के नाम से दर्ज है। यह जमीन सकलडीहा अमावल मार्ग पर 66 फीट चौड़ाई लिए 0.0120 हेक्टेयर में दर्ज है। बाजार रेट से यह जमीन लगभग 1.2 करोड़ रुपये की है। उक्त जमीन पर कुछ लोंगो की नियत कब्जा करने की हो गयी। जबकि इसके ठीक पीछे ग्राम प्रधान ने रजिस्ट्री कराया हुआ है।
कुछ दिन पूर्व उक्त जमीन को कूड़ा निस्तारण के नाम पर कब्जा करने की योजना शुरू हो गयी। जिसकी जानकारी होते ही एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कूड़ा निस्तारण का कार्य पर रोक लगा दिया। उंक्त भूमि पर सरकारी कार्यालय की योजना बन ही रही थी। इसी बीच सड़क चौड़ीकरण में सघन तिराहे की पुलिस बूथ अतिक्रमण की जद में आ गयी। जिसे बुलडोजर से गिरा दिया गया। अब पीडब्ल्यूडी को पुलिस बूथ बनवाना था। जिसके लिए जमीन खोजी जा रही थी।
तब तक उक्त जमीन का प्रस्ताव एसडीएम के सामने विभागीय अधिकारियों ने रखा। जिसपर एसडीएम ने पुकिस बूथ की बजाय चौकी बनाने का सुझाव देते हुए सहमति दे दिया। प्रोजेक्ट मैनेजर ने चौकी निर्माण की तैयारी शुरू करा दिया। जिसके क्रम में उंक्त भूमि में मिट्टी पाटकर ऊंचा करने का कार्य शुरू ही हुआ था। तब तक कुछ ने इसका विरोध शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस चौकी का निर्माण अधर में लटक गया।
इस सम्बन्ध में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि चौकी निर्माण का कार्य उंक्त भूमि पर होना प्रस्तावित है। प्रोजेक्ट मैनेजर, एसओ सकलडीहा को स्पस्ट कह दिया कि उक्त भूमि पर चौकी निर्माण का कार्य होगा इसमें ब्यवधान उतपन्न करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।