बोगा ट्राली पलटने से टैक्टर का चालक दबा, हालत गम्भीर
Sakaldiha news: कृषि कार्य के लिए प्रयुक्त ट्रैक्टर से जमकर कमर्शियल कार्य लिया जा रहा। जो दूसरों के मौत का कारण बन रहे है। मंगलवार की शाम अवैध रूप से संचालित बोगा प्रतीक्षा हॉस्पिटल के सामने पलट गयी। जिसमे ड्राइवर चंद्रशेखर यादव दब गया। गम्भीर रूप से घायल ड्राइवर को पुलिस ईलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्री कराया है।
बोगा ट्रॉली से अवैध रूप में बालू बालू तस्करी बदस्तूर जारी है। स्थिति यह है कि इन वाहनों के धक्के से दर्जनों जान जा चुकी है। बावजूद इसपर रोक नही लगा रहा। सोमवार को जिलाधिकारी ने खनन, एआरटीओ व एसडीएम को इन वाहनों पर रोक लगाने के लिए दिशा निर्देश दिए थे। लेकिन इसपर कोई कार्यवाही नही हुई। रविवार के दिन सकलडीहा सघन तिराहे पर बालू तश्कर की गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार की जान ले ली। सोमवार जी शाम कस्बा में दो बाइकसवार को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। जिसके कारण घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी। इसके बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिलाचिकित्सालय भेज कर कागजी कोरमपूर्ती में लग गयी। मंगलवार को ओवरलोड बोगा ट्राली पलट गई। जिसमें चंद्रशेखर यादव बुरी तरह से सब गया।
केवल कृषि कार्य के लिये ट्रैक्टर पर मिलती है छूट
ट्रैक्टर व ट्राली को केवल कृषि कार्य करने के लिए छूट है। लेकिन इसका उपयोग छड़ गिट्टी के सुकन से लेकर बोगा तक मे किया जा रहा है। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राई का उपयोग कृषि में जब तक होता है तब तक यह अभी प्रकार के कर से मुक्त है। लेकिन एका कमर्शियल प्रयोग के लिए विभाग से अनुमति लेने का प्रावधान है। ट्राली व ट्रैक्टर दोनों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो जाता है। जैसे ही इसका कमर्शियल उपयोग दर्ज होगा फिर यह ट्रैक्टर हैवी वाहन की श्रेणी में आ जायेगी। जिसको चलाने के लिए हैवी लाइसेंस की जरूरत पड़ती है।