डीडीयू जंक्शन ”मेरी सहेली ” ने प्रसव पीड़िता का कराया प्रसव
राजकीय महिला चिकित्सालय के डॉक्टरों की निगरानी में बिताएगी 24 घंटे
Chandauli news: डीडीयू नगर स्टेशन पर आरपीएफ की “मेरी सहेली”टीम ने प्रसव पीड़िता का सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव पीड़ित महिला जच्चा बच्चा के स्वस्थ्य है। हालांकि महिला राजकीय अस्पताल में 24 घंटे के लिए चिकित्सक के देखरेख के लिए भर्ती कराया गया है। इसके बाद इसे उसके गंतब्य स्थान के लिए भेजा जाएगा।
रविवार के सुबह 08.00 बजे प्लेटफार्म नम्बर दो पर कानपुर से गया जाने के लिए एक दम्पत्ति पूर्वा एक्सप्रेस से यहां तक आया था। पूर्वा एक्सप्रेस का गया रूट न होने पर यह सभी दूसरी गाड़ी पकड़ने के लिए प्लेटफार्म नम्बर 02 पर उतर गए थे। इसी दौरान महिला प्रसव पीड़ा शुरू हो गया। वह दर्द से कराहने लगी।जिसकी जानाकरी किसी ने आरपीएफ पुलिस को दिया।
जानकारी के बाद तत्काल आरपीएफ जवान एवं मेरी सहेली टीम की महिला आरक्षी संगीता, माधुरी, श्याम राउलकर, रेलवे मंडल अस्पताल के डॉक्टर चन्द्र शेखर झा मेडिकल टीम के साथ डीडीयू जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 2 सीढ़ी के पास पहुंचे। यात्री विनोद मांझी ने बताया कि वह अपने परिवार सहित कानपुर से गया तक (सामान्य टिकट संख्या UCD -39922997 ) तक गाड़ी संख्या 12304 पूर्वा एक्सप्रेस से यात्रा पर था। डीडीयू जंक्शन पर गाड़ी बदलकर गया जाने वाली गाड़ी का इंतजार कर रहे थे कि मेरी पत्नी पंछी मांझी (23)वर्ष को प्रसव पीड़ा शुरू हो गया। मेडिकल टीम एवं आरपीएफ द्वारा महिला का प्रसव कराया गया जिसमें महिला ने स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया। जच्चा – बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। जिसे बेहतर इलाज हेतु राजकीय महिला अस्पताल मुगलसराय में भर्ती कराया गया है।