खरीफ को लेकर डीडी व कृषि की संयुक्त छपेमारी, 03 को कारण बताओ नोटिस
Chandauli news: खरीफ सीजन को लेकर कृषि विभाग अपनी उपस्थिति दर्ज कराना शुरू कर दिया। मंगलवार को अभियान के तहत सभी विकासखंडों में खाद व बीज के 22 दुकानों पर संयुक्त छापेमारी हुई। इसमें अनियमितता को देखते हुए 06 दुकानों को सीज कर दिया गया। जबकि तीन दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
धान की खेती को लेकर अधिकांश किसान धान की नर्सरी डाल चुके है। उधर मानसून विभाग भी बरसात का अपडेट दे रहा है। ऐसे में बरसात होते ही किसान नर्सरी के लिए उर्वरक का प्रयोग शुरू कर देंगे। कुछ क्षेत्र में सीधी बुआई शुरू हो जाएगी। ऐसे में बीज व खाद की मांग बढ़ जाएगी। जिसका लाभ उठाने के लिए मुनाफाखोर फुटकर व थोक व फुटकर खाद का रेट बढ़ा देंगे।
खरपतवार नाशक दवाएं प्रिंट रेट पर दे रहे है। उसमें की पिछले वर्ष वर्ष के एक्सपायरी दवाएं भी झोंके जा रहे है। इस तरह का कोई शिकायत न मिलने पाए उसके लिए उसके लिए पहले से ही पहल शुरू कर दिया। मंगलवार को डीडी एग्रीकल्चर , जिलाकृषि अधिकारी, डॉ पूजा , चन्दन सिंह, अभिषेक पांडेय व बंश नारायण की टीम अलग अलग क्षेत्र में छपेमारी किया।
टीम ने 12 दुकानों से नमूना एकत्र किया गया है। चकिया मे 3 दुकान बंद होने पर कारण बताओ नोटिस जारी की गयी है। वहीं सकलडीहा क्षेत्र के श्रीराम उर्वरक केन्द्र, अंशिका एग्रो, नसीम उर्वरक, ग्रीन एग्रो, ईश्वर खाद बीज भंडार के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही किया। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी दुकानदार अपने स्टाक के साथ स्टाक रजिस्टर दुरुस्त रखें व किसानों को सरकारी दर पर खाद की बिक्री करें कहीं से भी शिकायत मिलने पर संबधित दुकानदार के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।