बेतरतीब खड़े वाहनों पर कार्यवाही के बजाय ब्यापारियों का उत्पीड़न कर रही पुलिस
मासिक बैठक में ब्यापारियों ने उठायी आवाज
Chandauli news: ब्यापारियों के सुरक्षा को लेकर माह के अंत मे होने वाली बैठक में मंगलवार को ब्यापारियों ने अपने सुरक्षा ब्यवस्था पर आवाज उठाया। इस दौरान ब्यापारियों ने कहा कि सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों पर कार्यवाही करने की बजाय पुलिस ब्यापारियों के दुकान का चालान काट रही है।
अपर पुलिस अधिक्षक विनय कुमार सिंह ने कहा कि ब्यापारियों के हितों का हमेशा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सम्बंधित इंचार्ज यह सुनिश्चित करें कि आखिर सड़को पर आड़े तिरछे खड़े वाहन किसके है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ब्यापारी अपने दुकान के आगे किसी प्रकार का अतिक्रमण न होने दें। सवारी वाहन स्टैण्ड की सवारी भरने के लालच में बीच रास्ते मे रोककर या फिर दुकान के सामने वाहन लगा देते है ऐसे लोंगो की जानकारी अवश्य दें। वहीं सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर अपर अधीक्षक ने कहा कि कैमरा हर दुकानदार लगाए। किसी भी संदिग्ध ब्यक्ति दिखाई दे तो पुलिस को इसकी जानकारी दें।
इस दौरान सदर एसडीएम दिग्विजय सिंह, सीओ रामबीर सिंह, ब्यापारी राकेश, अमिय पांडेय, महताब खा, शीला, मकबूब आलम आदि उपस्थित रहे।