उत्तर प्रदेशचंदौलीराजनीतिराज्यलख़नऊ

चन्दौली की खराब सड़क पर सपा के पूर्व विधायक का पैदल यात्रा

15 किमी की सड़क, तीन बार बना स्टीमेट लेकिन नही बनी सड़क

Chandauli news: जनपद की दो ऐसी सड़कें है जिनपर वाहन से चलना तो दूर पैदल भी चलने की स्थिति नही है। लेकिन इन सड़कों के निर्माण पर केवल बजट आवंटन की बात कहकर सत्ता पक्ष अपना पल्ला झाड़ ले रही। वही अधिकारी भी एक ही रटा रटाया जबाब दे रहे है। अधिकारी और नेताओं की बयानबाजी में जितनी सक्रियता दिख वह धरातल पर कोसों दूर है। स्थिति यह है कि 2018 से 2022 तक केवल सड़क निर्माण के लिए अलग अलग वर्ष में केवल स्टीमेट बने। लेकिन सड़कों पर एक ढेला गिट्टी नही पड़ा।

एक तरफ सरकार के विकास गाथा को पूरी ऊर्जा लगाकर पार्टी के लोग जनता तक पहुंचा रहे है। तो दूसरी तरफ ” विकास की सच” अभियान मेंज्वलनशील मुद्दों को समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू उठा रहे है। बुधवार को इस अभियान के तहत पूर्व विधायक ने चहनियां से भूपौली वाया मुगलसराय तक 15 किमी पैदल यात्रा निकाला। जिसमें इस समस्या से प्रतिदिन दो चार हो रहे क्षेत्र के लोंगो ने अपने अपने गांव के समीप उनका सम्मान कर हौसला अफजाई किया। पैदल यात्रा कर एक्सईएन कार्यालय पहुंचे मनोज सिंह डब्लू से अधिकारियों से इस सड़क के विषय मे जब जानाकरी लिया तो पता चला कि उक्त सड़क 2018 से स्टीमेट की फाइलों में गोता खा रहा है। 2018 में 28 करोड़ का स्टीमेट विभाग ने मरम्मत के लिए बनाया। जिसकी स्वीकृति मिली लेकिन धनाभाव के कारण यह लटक गया। 2021 में पुनः इसके लिए 35 करोड़ का स्टीमेट बना। अब 2022 में ऐसे बढ़ाकर 78 करोड़ रुपया कर दिया गया। पांच वर्ष में सड़क के मरमत का बजट दो गुना से अधिक हुआ लेकिन सड़क को दो डम्फर भी गिट्टी नसीब नही हुआ।

मनोज सिंह डब्लू ने इसे चुनावी सड़क का नाम देते हुए कहा कि 2018 में प्रस्ताव बनाया गया। जिसके बाद उस बजट को दिखाकर जनता को भ्रमित करते हुए 2019 में चुनाव लड़े। वही स्थिति 2021 और अब 2023में 78 करोड़ का बजट पास होने की बात कहकर 2024 में चुनाव लड़ने की तैयारी में है। उन्होंने एक्सईएन को एक माह का समय देते हुए तत्काल कार्य शुरू कराने का चेतावनी देते हुयव कहा कि फिर उक्त सड़क पर ही धरना प्रदर्शन शुरू होगा।

आखिर क्यों नही दिखे क्षेत्रीय विधायक?

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ने चहनियां से मुगलसराय तक पैदल यात्रा निकाल कर समस्या को अधिकारी तक रखा। लेकिन इस मुद्दे पर क्षेत्रीय विधायक नही दिखे। जबकि सकलडीहा विधानसभा में यह सड़क है। जहां से समाजवादी पार्टी के प्रभुनारायण सिंह यादव विधायक है। क्षेत्र की जनता से जब इस विषय मे पूछा गया तो श्यामनारायण यादव, बसन्तु व दीपक ने कहा कि मनोज भले ही उक्त खराब सड़क को लेकर सरकार को घेरने का काम कर रहें है। लेकिन इसके लिए यहां के विधायक भी कम जिम्मेदार नही है।

आखिर मुगलसराय में सपा के धरना से दूर क्यों रखे गए सीओ डीडीयू नगर

एक्सईएन कार्यालय में पूर्व विधायक से वार्ता करते सीओ सदर

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के पैदल यात्रा कार्यक्रम का समापन एक्सईएन पीडब्ल्यूडी के कार्यालय से समाप्त होना था। जिसकी जानकारी के बाद समाजवादी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित हो गए। सुरक्षा ब्यवस्था को देखते हुए मुगलसराय इंस्पेक्टर व सीओ सदर रामबीर सिंह को लगाया गया था। विभागीय जनों का मानना है कि पंचायत चुनाव में सपा ने जिस तरह से सीओ डीडीयू नगर को मतगणना कार्य से दूर रखने के लिए विरोध प्रदर्शन किया था। अभी उसकी आंच बरकरार है। जो चर्चा का विषय बना रहा।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page