वाह रे स्वास्थ्य विभाग की माया! जांच में दिया क्लीन चिट, एसडीएम पहुंचे जांच में तो दिखी कमियों के भंडार, कर दिया सील
शिवांश डायग्नोस्टिक सेंटर पर पहुंचे सदर एसडीएम, फर्जी मिला सिटी स्कैन व अल्ट्रासाउंड
Chandauli news: सदर एसडीएम दिग्विजय सिंह स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ नगर के शिवांश डायग्नोस्टिक व अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंचे। जहां एसडीएम के जांच में जो सच्चाई सामने आई इससे एसडीएम अपना माथा पकड़ लिए। एक सप्ताह पूर्व इस सेंटर को स्वास्थ्य विभाग के अपर चिकित्साधिकारी आरबी शरण ने केवल खून जांच को अवैध घोषित करते हुए उसे सील किया था। लेकिन एसडीएम ने जब कागजात का जांच शुरू किया तो पूरा का पूरा सेंटर ही फर्जी निकला। एसडीएम के गहनता पूर्वक जांच को देख घाल मेल करने वाले अधिकारी बंगले झांकने लगे।
यह वही डायग्नोस्टिक सेंटर है जिसके व सूर्या हॉस्पिटल पर उच्च न्यायालय के जिला राज्य विधि अधिकारी आशीष सिंह नागवंशी ने जिलाधिकारी से इनके फर्जी होने की शिकायत करते हुए जाँच की मांग किये थे। जिनके क्रम में स्वास्थ्य विभाग के लोंगो ने डॉक्टर आरबी शरण की अध्यक्षता में सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां यह जांच टीम खून जांच सेंटर के लाइसेंस न होने की बात करते हुए इसे सील कर दिया था। जबकि उस सेंटर पर अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैंन आदि जैसी जांच भी होती है। इन मशीनों को किसके द्वारा संचालित की जाती है। रेडियोलॉजिस्ट का क्या नाम है यह सब पता नही था। उसके बाद भी हरि झंडी दे दी गयी थी।
एसडीएम दिग्विजय सिंह ने बताया कि सीटी स्कैन संचालन के लिए रजिस्ट्रेशन, फायर, अल्ट्रासाउंड रेडियोलॉजिस्ट का नाम पता कुछ भी नही मिला। जिसके कारण इसे सील करा दिया गया है।