सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय के दीक्षांत कार्यक्रम में उपस्थित हुयीं राज्यपाल
जिलाधिकारी की उपस्थिति में आगनबाड़ी कार्यकत्रीयों को दिया गया किट
Chandauli news: 05 वर्ष तक के बच्चों की शारीरिक व लर्निंग गुणवत्ता में आगनबाड़ी का अहम योगदान है। आगनबाड़ी केंद्रों का विस्तार जरुरी है। उंक्त बातें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को ईसीसीई कीट का वितरण के दौरान कहीं। प्रदेश के राज्यपाल गुरुवार को वाराणसी सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षान्त समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थी। जिसमें चन्दौली के 100 आगनबाड़ी सेंटरों के लिए ईसीसीई कीट जिलाधिकारी की उपस्थिति में वितरित किया गया।
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि आगनबाड़ी केंद्रों को अत्याधुनिक बनाया जाय। जिससे बच्चों का शारीरिक विकास के अलावा प्राथमिक शिक्षा शब्द ज्ञान आदि का बोध कराना आवश्यक है। इस दौरान कार्यदायी संस्था (25 किट), खाद्य एवं रसद विभाग (25 किट), औद्योगिक ईकाईयों द्वारा (20 किट), पंचायत निधि (20 किट) एवं विभिन्न वाणिज्यिक बैंकों द्वारा (10 किट) सीएसआर एवं अन्य मद से किया गया है। किट वितरण कार्यक्रम जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे, मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी,, बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर, सकलडीहा एवं नियमताबाद, क्षेत्रीय मुख्यसेविका तथा ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।