जुलाई से अक्टूबर माह तक होने वाले धरना पर बनी रणनीति
Chanduli news: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले गुरुवार को सदर ब्लाक संसाधन केंद्र पर जिला संयोजक आनन्द सिंह के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षक संघ का बैठक हुआ। जिसमें 28 जुलाई से 01 सितंबर तक होने वाले धरना प्रदर्शन के विषय मे रूपरेखा तैयार किया गया।
जिला संयोजक आनन्द सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के दिशा निर्देश में 28 जुलाई के दिन सभी ब्लॉक अध्यक्ष व महामंत्री अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्रक देंगे। इसके साथ ही आगामी 10 अगस्त को सभी ब्लॉक के अध्यक्ष व महामंत्री अपने अपने विधानसभा के विधायक को पत्रक सौंपेंगे। 04 सितंबर को समस्त अध्यापक बेसिक शिक्षा कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम पत्रक देंगे। इसके बाद 01 अक्टूबर को निदेशालय पर प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान प्रद्युम्न सिंह, राजेश, वीपी सिंह, सुधीर, राजेश बहादुर, भानुलाल, छोटेलाल, निरंजना देवी आदि उपस्थित रहे।