आपराधिक रिकार्ड के आधार पर एसपी ने घोषित किया ईनाम
Chandauli news: बलुआ पुलिस द्वारा चार ब्यक्तियों के आपराधिक रिकार्ड की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दिया। थाना प्रभारी के रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ने बड़ा अपराधी घोषित करते हुए 15- 15हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया। इसके बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। यह बात दूसरी है कि वारंटी आदि को पकड़कर चर्चा में बनी रह रही है।
पिछले दिनों डेरवां गाँव निवासी अभिषेक के साथ मारपीट, फार्च्यूनर वाहन संख्या यूपी 72 BV0001 से घर आते समय मारपीट, वाहन छतिग्रत करने, असलहा छीनने सहित आधा दर्जन मामले में चार लोंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें विकास सिंह, अभिषेक सिंह, अभय व राम गुप्ता को नामित किया गया था। बलुआ पुलिस ने इन सभी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड का ब्यौरा पुलिस अधीक्षक को सौंपा। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने अपराध के अभ्यस्त चारों आरोपियों को 15- 15 हजार रुपया का ईनाम घोषित कर दिया।
मारपीट की घटना से लेकर ईनामिया बनाये जाने की स्थिति में एक सप्ताह से अधिक का समय ब्यतीत हो गया। लेकिन बलुआ पुलिस के हाथ नहीं लग पाए है।