केजीवी विद्यालय में कार्यरत पुरूष कर्मचारियों को हटाने का दिया निर्देश
Chandauli news: जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कार्यरत 28 कर्मचारियों के नौकरी पर संकट के बादल मंडराने लगे है। शासन ने इन सभी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए बीएसए को निर्देश दिया है। इनके स्थान पर अब महिला कर्मचारियों की नियुक्ति होगी।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा 06 से 08 तक कि शिक्षा ड्राप आउट बच्चियों को शिक्षा दी जाती है। इन बच्चियों को 24 घण्टे विद्यालय में रखा जाता है। जिसके खाने रहने के यूनिफॉर्म के साथ साथ शिक्षा की ब्यवस्था सरकार करती है। जिसके लिए एक वार्डेन, रसोइयां, लेखाकार के अलावा फूल टाइमर और अंशकालिक शिक्षक के अलावा चौकीदार व चपरासी नियुक्त किये है। जिसमें वार्डेन व पूर्णकालिक शिक्षक महिला होती है। अंश कालिक शिक्षक, चौकीदार व चपरासी पुरुष नियुक्त होते रहे है।
महिला सुरक्षा का हवाला देते हुए शासन ने ऐसे सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि कस्तूरबा में नियुक्त सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी जो पुरूष है उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया जाय। शासन के निर्देश के बाद जनपद के नौ विकास खंडों में संचालित कस्तूरबा के 28 कर्मचारी एक झटके में बाहर हो जाएंगे। जिसमें 06 लेखाकार, 09 चपरासी व चौकीदार व 04 अंशकालिक शिक्षक है।
क्या कहते है अधिकारी: इस सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह का कहना है कि अपर मुख्य सचिव से दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसका पालन कराया जाएगा।