मृतक आश्रित व मेडिकल के नाम पर लिया जा रहा पैसा, ऐसे लोग भी जाएंगे जेल
एडीजी ने कहा पकडूँगा तो नरहीं से ज्यादा कठोर होगी कार्यवाही
Chandauli news: बार्डर पर गौतश्करो से पैसा लेकर गौ वंश पार कराना ही अपराध नही। बल्कि कार्यालयों में आम ब्यक्ति का जो शोषण हो रहा वह भी अपराध की श्रेणी में आता है। उंक्त बातें अपर पुलिस महानिदेशक जोन पीयूष मोर्डिया सोमवार को पुलिस लाइन में बैठक के दौरान कहा। जिसमें उन्होंने पिछले दिनों बलिया के नरहीं में किये कार्यवाही का हवाला देते हुए कहा कि उनके द्वारा भ्रस्टाचार पकड़े जाने पर उससे भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
नरहीं कार्यवाही पर सचेत करते हुए कहा कि सीओ लेवल पर दो दिन पूर्व ही वसूली के विषय में पूछताछ किया गया था। जिसमें सीओ से साफ कह दिया कि इस तरह का कार्य नही हो रहा। लेकिन मौके पर पकड़े जाने पर खुलासा हुआ। उन्होंने कहा कि केवल बार्डर पर वसूली ही अपराध नहीं बल्कि कार्यालयों में पैसा लिया जा रहा।
पासपोर्ट के नाम पर वैरिफिकेशन तब तक नही हो रहा जब तक प्रार्थी मौके पर नही आता और उससे दोहन नही हो जाता। मेडिकल, सीआरए के नाम वसूली हो रही है। मृतक आश्रित कोटे की नौकरी के लिए फाइल तब तक आगे नही बढ़ाई जाती जब तक पैसा नही मिल जाता। उन्होंने कहा कि इस तरह की वसूली भी अपराध की श्रेणी में है। ऐसे लोंगो को सीधे जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि सीओ, एडिशनल भी थानेदार इतना ही दोषी होंगे। क्योंकि इन लोंगो की मानिटरिंग जिम्मेदारी है। सर्विलांस व स्वाट विभाग की संलिप्तता भी अवैध कार्यों में देखा जा रहा है। ऐसे लोंगो को पकड़े जाने पर सीधे जेल भेजा जाएगा। ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम लर भी उगाही हो रही है। जिसका असर है कि कुछ थानों पर नियतन से कही ज्यादा पोस्टिंग हो जा रही है। आखिर उन थानों पर ऐसा क्या है।
बार्डर के थानों से पिकेट हटाने की जानकारी पर कहा कि ऐसा नही की वह कार्य बंद हो गया है। बल्कि सिस्टम परिवर्तित हो गया है। यदि बन्द हो गया है अच्छी बात है। अन्यथा इसका परिणाम बुरा होगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे , अपर पुलिस अधिकक्ष विनय कुमार सिंह, अपर एसपी नक्सल अनिल कुमार यादव, सीओ व सभी थाना प्रभारी उ