पिछले चार दिन से मांग को लेकर पँचफेडवा अंदर पास पर बैठे थे दिव्यांग
Chandauli news: पांच सूत्रीय मांग को लेकर जिले के दिव्यांग नेशनल हाईवे पचफेड़वा रिंग रोड के समीप पिछले चार दिनों से धरनारत है। लेकिन उनके इस धरना का कोई सुध लेने वाला नही दिखा। यहां तक कि जिले के दिव्यांग अधिकारी दिव्यांगों की समस्या सुनने के बजाय बरहनी विकास खण्ड में बीडीओ का चार्ज लेकर मलाई खा रहे है। अधिकारियों के उदासीनता पर गुरुवार को दिव्यांगों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। लगभग 15 मिनट के हाइवे जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गयी। इसके बाद मौके पर पहुंचे अलीनगर इंस्पेक्टर ने बर्बरता पूर्वक उन सभी का ट्राइसाइकिल सहित धक्का देकर हटा दिया। हालांकि जाम तो समाप्त हो गया लेकिन यह सभी जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने के लिए अड़े हुए है।
सामाजिक संस्था परिवर्तन सेवा समिति के दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में दिव्यांगों ने 4 दिन से रेवसा स्थित रिंग रोड के पास ट्राइसाइकिल, पेंशन बढ़ोत्तरी सहित कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि किसी भी अधिकारी के न पहुंचने पर दिव्यांग आक्रोशित हैं। जिलाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने कहा कि जिले के दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल नहीं मिल पा रही है। इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। कई बार समाज कल्याण अधिकारी से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कहा कि दिव्यांगजनों को एक हजार रुपए मासिक पेंशन मिलती है। जो आज की महंगाई के हिसाब से काफी कम है। दिव्यांगों का गुजारा नहीं हो पाता है। इसलिए सरकार इसे तीन हजार रुपया प्रति माह करे। 2016 के दिव्यांग कानून की एक एक प्रति प्रत्येक थाना व पुलिस चौकी पर लगाई जाए। सरकार की ओर से आवास, रोजगार उपलब्ध कराया जाए। चेताया कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी उनका विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा। वहीं श्यामलाल दिव्यांग ने कहा कि चार दिन से प्रदर्शन जारी है, लेकिन अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचकर दिव्यागों का उपहास कर रहे है।