सुबह दंगा निरोधक रिहर्सल का दिखा असर, दिन भर जैकेट पहन पुलिस करती रही चक्रमण
आड़े तिरछे वाहन खड़ा करने वाले एसपी के रडार पर
Chandauli news: धनतेरस की खरीदारी को लेकर बाजारों में भीड़ भाड़ की सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लेने एसपी आदित्य लांग्हे खुद पैदल निकल लिए। एसपी के बाजार में पैदल गस्त की जानकारी मिलते ही दर्जनों की संख्या में थाने व क्यूआरटी टीम साथ में लग गयी। मुख्यालय स्थित फूल गली से लेकर पुरानी बाजार तक पैदल चक्रमण कर सुरक्षा ब्यवस्था का हाल जाना। वही आड़े तिरछे वाहन खड़ा करने वाले पुलिस अधीक्षक के राडार का शिकार हो गए।
मंगलवार को बजारों में वाहनों की वजह से जाम की स्थिति न लगने पाए। भीड़ भाड़ की वजह से उचक्कागिरी न हो इसके लिए थानों के अलावा पुलिस की अतिरिक्त टीम क्यूआरटी बनाकर लगाया गया था। वही दंगा नियंत्रण से निपटने का प्रशिक्षण दिलाया गया था जिसका असर रहा कि दिन भर जैकेट पहनकर पुलिस चक्रमण कर रही रही। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बाजारों में चार पहिया व भारी वाहन का रोक लगाया गया था। जिसका पालन पीआरडी के कंधों पर दिया गया था। पीआरडी जवान बैरियर के बाद किसी भी वाहन को प्रवेश नही होने दे रहे थे। इसमें एक दो वीआईपी कोटे वालों से बहस भी हो गयी।