मिट्टी में मिल गया माफिया डॉन मुख्तार
परिवारिक कब्रिस्तान में पिता के कब्र के पास दफन हुआ डॉन
Gazipur news: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को कालीबाग काली बाग स्थित कब्रिस्तान में रीति रस्मों के साथ दफनाया गया। कब्रिस्तान के अंदर केवल अंसारी परिवार के सदस्यों को अनुमति मिली। माफिया डॉन के सुपुर्द- ए- खाक के समय भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी थी। जिसे कंट्रोल करने के लिए पूर्वांचल के 21 सीओ स्तर व 21 एसडीएम स्तर के अधिकारी लगे थे। इसके साथ ही 3000 से अधिक पुलिस कांस्टेबल, 150 दरोगा, 3 यूनिट एलआईयू की टीम लगी थी।
शनिवार को जनाजा मुख्तार के घर फाटक से निकला। जनाना के पीछे मुख्तार जिंदाबाद की नारे लग रहे थे। मुख्तार के भाई अफजाल ने लोंगो को शांत रहने की अपील कर रहे थे। घर से करीब आधा किलोमीटर दूर पारिवारिक कब्र तक जनाजा पहुंचा। इस कब्रिस्तान में डॉन के अम्मी-अब्बू और परिवार के अन्य सदस्यों को दफनाया गया है। पिता के कब्र के पास मुख्तार अंसारी को दफनाने के लिए 7.5 फीट लम्बी, 3.5 फीट चौड़ी और 5 फीट गहरी कब्र बनाई गई थी। जिसे शुक्रवार को ही तैयार कर लिया गया था।