लोकसभा चुनाव से कटेगी ड्यूटी या फिर घोषित होंगे सभ्रांत!
Chandauli news: लोकसभा चुनाव का नामांकन अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। पिछले एक माह से लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे लोग बढ़ते तापमान में क्षेत्र में निकलने की बजाय सदर कोतवाली पुलिस आवास व ऑफिस के वातानुकूलित कक्ष से जो रिपोर्ट एसडीएम कोर्ट को दी है। उसके बाद वहां से जारी नोटिस के बाद कि कानूनी प्रक्रिया वातानुकूलित कक्ष का भी तापमान गर्म कर दिया है।
सदर कोतवाली पुलिस ने लोकसभा चुनाव में 1350 लोंगो पर 107/116 की कार्यवाही व 900 से अधिक लोंगो को पाबन्द कर चुकी है। इसमें हर गांव में 10-15 ब्यक्तियों को नोटिस पकड़ाया गया है। अब पुलिस जिसे अराजक या असामाजिक होने का चरित्र प्रमाण पत्र दे दी वह रिकार्ड में हो जाता है। इस निरोधात्मक कार्यवाही में कुछ दरोगा इस कदर तेजी दिखाए की वह कोतवाली के बड़े साहब के कक्ष में लगे एसी में बैठकर पाबन्द की कार्यवाही कर दिया।
इसमें वार्ड न 11 में 41 लोंगो को 107/116 में पाबन्द किया गया है। जिन्हें 1 लाख के दो जमानतदार से जमानत लेनी है। लेकिन पुलिस की इस तेजी में कुछ ऐसे भी नामित हो गए जिनके उपर चुनाव आयोग ने पिछले कई विधानसभा व लोकसभा में विश्वास जताया है। यहां तक कि इस लोकसभा में भी उन लोंगो की मतदान कराने की जिम्मेदारी मिली है।
एक तरफ पुलिस उन लोंगो को अराजक व मतदान में बाधक, एक पार्टी विशेष के पक्ष में वोट कराने का आरोपी मान रही है। अब ऐसी स्थिति में जिनकी प्रवित्ति पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार चुनाव कार्य में असहयोग की हो आखिर वह जिस स्थान पर चुनाव कराने जाएंगे तो यह कैसे सम्भव है कि वह फिर अपने आदत के अनुरूप कार्य नही करेंगे।पुलिस रिकॉर्ड से दूर चुनाव आयोग की मानें तो पिछले कई चुनाव में ड्यूटी करने वाले अभिषेक पांडेय, शशि प्रकाश सिंह चुनाव की ड्यूटी करते आ रहे है। अब ऐसे में चुनाव आयोग का भरोसा या फिर पुलिस की रिपोर्ट दोनों में कोई एक सही होगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 107/116 की नोटिस न्यायालय से होने के कारण जमानत तो करानी पड़ेगी।