बिना रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के कर लिया मरीज भर्ती, हालत खराब होने पर किया रेफर,रास्ते मे हो गयी मौत
Chandauli news: जनपद के चर्चित ट्रामा सेंटर अस्पताल के नाम से विख्यात सूर्या हॉस्पिटल की की लापरवाही सामने आई है। जहाँ बिना रोग विशेषज्ञ के मरीज को भर्ती करने व हालात खराब होने पर रेफर किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत हो गयी। जिससे आक्रोशित परिजन अस्पताल संचालक के खिलाफ मोर्चा खोल दिये है। जिलाधिकारी के यहां मृतक महिला के परिजनों ने प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग किया है।
Allso reed: https://newsplace.in/29/05/2023/दिन में हो रही चोरी, रात में गश्त कर रहे डीआईजी
सैयदराजा थाना के जेवरियाबाद निवासी वागीश नागवंशी की पत्नी बिभा नागवंशी को 23 मई की रात्रि में सूर्या हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहाँ बिना चिकित्सक के ही मरीज को भर्ती कर लिया गया। अस्पताल में काम कर रहे कर्मचारियों ने फोन पर अस्पताल सन्चालन से जानकरी लेकर ग्लूकोज वगैरह का शुरू कर दिये।
परिजनों ने आरोप लगाया कि डेंगू रोग से बिभा पीड़ित थी। इस रोग के चिकित्सक अस्पताल में उपलब्ध नही है। डॉक्टर गौतम अस्थि रोग व उनकी पत्नी यशी स्त्री रोग विशेषज्ञ है। डेंगू मरीज को भर्ती करने के बाद एक बार भी मरीज को देखने कोई नही आया। जिससे विभा की हालत खराब हो गयी। गौतम त्रिपाठी दूसरे दिन 11 बजे राउंड पर आए। मरीज की हालत देख उसे वेंटिलेटर पर रखने के लिए वाराणसी रेफर कर दिए। पीड़ित के भाई आशीष नागवंशी जो इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता है उन्होंने जिलाधिकारी निखिल फुन्दे से मिलकर अस्पताल की जांच कराने का मांग किया है।
मरीज के साथ नही बरती गई लापरवाही- गौतम त्रिपाठी
परिजनों के आरोप पर जब सूर्या हॉस्पिटल के चिकित्सक गौतम त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मरीज के साथ कोई लापरवाही नही की गई है। मरीज का ईलाज विरिष्ठ चिकित्सको के दिशा निर्देश में किया गया है। हालत सुधार नही होने पर रेफर किया गया था। जहाँ रास्ते मे मरीज के दम तोड़ने की जानकारी मिली थी।
सूर्या अस्पलात ट्रामा अस्पताल के मानकों पर खरा है कि नही जानने के लिए पढ़ें…. news place का अगला पार्ट