पीने के पानी को लेकर बिलबिला गए ग्रामीण
Chandauli news: चन्दौली फीडर से जुड़े 11 गांव में पिछले 35 घण्टे से अंधेरा छाया हुआ है। जिसकी वजह से इस गर्मी में लोंगो का जीना दूभर हो गया है। ग्रामीण पीने के पानी को तरस गए है।
ग्रामीणों ने बताया कि महीने में पांच बार केबिल बॉक्स जलता है। जिसे बनाने में विभाग को हर बार 35-40 घण्टे लग जाते है। इसकी वजह से बिसौरी, हिनौती, सिरसी, पंचदेवरा, बरंगा,विसुंधरी, नगर, भगवानपुर, छित्तो, भोखरी, रामउपुर सहित एक दर्जन गांव की आपूर्ति बदहाल हो जा रही है। किसी तरह कुछ ग्रामीण जनरेटर आदि से अपनी ब्यवस्था तो कर लेते है। लेकिन अन्य इससे काफी दूर हो जाते है।