महेवा में बन रहे ट्रामा सेंटर के निर्माण में भारी अनियमितता
एक दिवसीय दौरे पर आये डिप्टी सीएम को दिख गयी खमियां
जिले में रहने वाले अधिकारी इन खामियों के बदले अपनी जेब भरने में ब्यस्त
Chandauli news: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एक दिवसीय दौरे पर जिले में आये थे। वह अपने विभाग के कार्यों की बारीकी जानने के लिए महेवां स्थित निर्मित ट्रामा सेंटर पहुंच गए। जहां। निर्माण के विषय में जानकारी लिया। इसके बाद मौके पर हो रहे कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंच गए। जहां कार्य की गुणवत्ता देखते ही भड़क उठे। घटिया कार्य को एक नजर में ही ऐसे उपमुख्यमंत्री ने पकड़ा जैसे पाक कला के मर्मज्ञ पकते हुए चावल की हांडी के एक दाना से पूरी चावल का अंदाजा लगाता है। इसके बाद उन्होंने साथ में विकास कार्य की प्रगति बताने के लिए चल रहे सीडीओ से फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए कह दिया। उप मुख्यमंत्री के तेवर को देखते हुए अधिकारी सकते में आ गए।
डिप्टी सीएम ने कहा कि वे चवन्नी की रिकवरी कराएंगे। सरकार के पैसे की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी। निर्माण कार्यों में दोयम दर्जे की सामग्री का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा। जबकि विकास कार्य को देखने की जिन्हें जिम्मेदारी मिली वह सेवनिवित्ति के पड़ाव पर है। सूत्रों का कहना है इस स्थिति में साहब ऐसे लोंगो को ही चिह्नित कर अपने बची इच्छाओं को पूर्ण करने में लगे हुए है।