चंदौली

क्रॉप कटिंग में 30 कुंतल हेक्टेयर का पैदावार

जिलाधिकारी ने खेत मे पहुंचकर करायी कटिंग

चंदौली। गेहूं की उपज को जानने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी निखिल फूंडे ने सदर तहसील के लीलापुर गांव में पहुंचकर अक्षय सिंह व उमानाथ सिंह के खेत में पहुंचकर गेहूं के पैदावार की उपज का क्रॉप कटिंग कराया। इसमें 30कुंतल 42किलो प्रतिहेक्टेयर का पैदावार निकला।

पिछले दिनों बरसात में किसानों की फसल का नुकसान हो गया था। अब लगभग पूरी तरह से पक कर तैयार है। इसमे किसानों की उपज के लिए शासन स्तर से क्रॉप कटिंग का लक्ष्य तय किया है। जिससे किसानों के उपज का अंदाजा लग सके। शनिवार को लीलापुर के खेत में त्रिभुज आकार एरिया का क्रॉप कटिंग 43.30 वर्ग मीटर की गई। जिसमें क्रमशः 12.110 kg तथा 14.230 kg का उत्पादन प्राप्त किया गया। जो लगभग 30.42 कुंतल प्रति हेक्टेयर क्राफ्ट कटिंग के दौरान गेहूं की औसत पाया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर दिग्विजय प्रताप सिंह, तहसीलदार सतीश कुमार, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी मनीष कुमार जायसवाल, लेखपाल विनित कुमार सिंह, बीमा कंपनी के जनपद प्रतिनिधि शरद मंडवाल उपस्थित रहे

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page