जिलाधिकारी ने खेत मे पहुंचकर करायी कटिंग
चंदौली। गेहूं की उपज को जानने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी निखिल फूंडे ने सदर तहसील के लीलापुर गांव में पहुंचकर अक्षय सिंह व उमानाथ सिंह के खेत में पहुंचकर गेहूं के पैदावार की उपज का क्रॉप कटिंग कराया। इसमें 30कुंतल 42किलो प्रतिहेक्टेयर का पैदावार निकला।
पिछले दिनों बरसात में किसानों की फसल का नुकसान हो गया था। अब लगभग पूरी तरह से पक कर तैयार है। इसमे किसानों की उपज के लिए शासन स्तर से क्रॉप कटिंग का लक्ष्य तय किया है। जिससे किसानों के उपज का अंदाजा लग सके। शनिवार को लीलापुर के खेत में त्रिभुज आकार एरिया का क्रॉप कटिंग 43.30 वर्ग मीटर की गई। जिसमें क्रमशः 12.110 kg तथा 14.230 kg का उत्पादन प्राप्त किया गया। जो लगभग 30.42 कुंतल प्रति हेक्टेयर क्राफ्ट कटिंग के दौरान गेहूं की औसत पाया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर दिग्विजय प्रताप सिंह, तहसीलदार सतीश कुमार, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी मनीष कुमार जायसवाल, लेखपाल विनित कुमार सिंह, बीमा कंपनी के जनपद प्रतिनिधि शरद मंडवाल उपस्थित रहे