
नगर निकाय चुनाव को लेकर किया जांच
चन्दौली। नगर निकाय चुनाव को देखते हुए बुधवार को सदर एसडीएम दिग्विजय सिंह व सीओ रामबीर सिंह, इंस्पेक्टर सदर राजीव सिंह के साथ असलहा के दुकानों का निरीक्षण किया। जिसमें जमा किये गए असलहों के साथ साथ कारतूस आदि का मिलान किया।

बुधवार को कस्बा में संचालित तीन गन हाउस पर बारी बारी से निरीक्षण किये। जिसमे सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह के गन हाउस पर पहुंचे। एक साथ दर्जनों की संख्या में वर्दी धारियों को देखकर आस पास के दुकानदार असहज हो गए। लेकिन असलहा के दुकान पर पहुंचकर उन्होंने स्टाक रजिस्टर, कारतूस, लाइसेंस धारियों को बेचे जाने वाली कारतूस का सत्यापन किया। इस दौरान बेतरतीब पड़े असलहों को लेकर उन्होंने आपत्ति जताया। इस दौरान सीओ सदर ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव को लेकर यह अभियान चलाया गया है।