राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

News apdet: बेघर हुए राहुल! मां के आंगन में मिली छांव

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह घर आपका घर चलाया अभियान

Delhi news desk: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi)को अपना सरकारी आवास अंततः खाली करना पड़ा। राहुल को मानहानि के एक केस में दोषी होने के बाद लोकसभा सदस्यता समाप्त होने कारण आवास को खाली करने पड़ा। 2019 में कर्नाटक के कोलार में मोदी उपनाम पर टिप्पणी किये थे। जिसपर सूरत में उनके खिलाफ मानहानि का केस किया गया था।

Allso reed:Chandauli news: विधायक जी का ड्रामा, चुनाव आयोग ने थामा

“बेघर हुए राहुल” ! को मां (soniya gandhi)के आंगन की छांव मिल गई। राहुल गांधी 12 तुगलक लेन स्थित सरकारी आवास में पिछले 19 वर्ष से रह रहे थे। रविवार को आवास खाली करने के बाद वह 10 जनपथ रोड़ स्थित सोनिया गांधी के आवास में रहने चले गए। आवास खाली करते समय उनके साथ प्रियंका वाड्रा (priyanka vadra) व उनकी मां सोनिया गांधी (soniya gandhi) साथ रही। आवास की चाबी सीपीडब्लू के अधिकारी को सौंप दिया।
लोकसभा की सदस्यता समाप्त होने के बाद सरकारी आवास खाली करने के लिए नोटिस दी गयी थी। आवास खाली करने के बाद राहुल ने कहा कि सच बोलने की सजा उन्हें मिली है, लेकिन इससे वह घबराने वाले नही है। इस सजा ने उन्हें मजबूती दी ही। जनता के सहयोग से यह आवास उन्हें मिला था।  राहुल गांधी ने कहा कुछ दिन वह मां के साथ बिताएंगे वहीं से आगे की रणनीति तय होगी।

राहुल गांधी के आवास खाली करने के बाद कांग्रेस ने एक अभियान चलाया “मेरा घर राहुल का घर” इस अभियान को कांग्रेस कार्यकर्ता अब घर घर जाकर राहुल के समर्थन में जनसम्पर्क करेंगे

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page