Uncategorizedउत्तर प्रदेशक्राइमखेलगोरखपुरचंदौलीमनोरंजनमिर्जापुरराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसीशिक्षा/रोजगारस्वास्थ्य
आरबीआई ने ₹2000 के नोट संचालन पर लगाया रोक
30 सितंबर तक बैंक में 20 हजार तक कर सकेंगे जमा
Chandauli news: नोट बंदी पार्ट 2 शुक्रवार को लागू हो गया। इसमें आरबीआई ने ₹2000 के नोट का संचालन बाजार में रोक दिया है। बाजार में सर्कुलेट हुए पैसों को जमा करने के लिए 30 सितंबर तक कि तिथि निर्धारित की गई है। वह भी एक दिन में मात्र 20 हजार रुपया जमा होगा।
8 नवम्बर 2016 को देश के नाम प्रधानमंत्री ने एक सम्बोधन दिया था। जिसमे 08 नवम्बर की रात्रि 08 बजे के बाद से 500 ओर 1,000 के नोट को एक झटके में बन्द कर दिया गया था। उसके बाद कई करोड़ रुपया पेट्रोल पंप व मेडिकल में लोंगो ने खपाया। इसके पूर्व भी नोटबन्दी 1946 और 1978 में हुआ था। एक बार पुनः 19 मई 2023 को ₹2000 के नोट सन्चालन पर रोक लगाया गया है।