कंदवा।स्वास्थ्य विभाग की मजबूत कडी व जमीनी स्तर से जुडी आशा कार्यकर्तियों का मानदेय महीनों से अवरुद्ध है।जिला स्तरीय अडचन से जूझ रही बरहनी ब्लाक की आशाएं मानदेय भुगतान को लेकर परेशान हैं।हांलाकि विभाग जल्द ही मानदेय भुगतान का आश्वासन दे रहा है।
विकास खंड बरहनी मे 280 आशा कार्यरत हैं।ब्लाक अध्यक्ष इंद्रा के मुताबिक आशाओं को 2200 रुपये प्रति माह जहां मानदेय दिए जाने का प्रावधान है वहीं संबधित गांव की प्रसूति महिला के गर्भावस्था से लेकर सुरक्षित प्रसव कराए जाने के एवज मे छह सौ प्रोत्साहन राशि के साथ साथ नियमित व मासिक टीकाकरण का भी आंशिक लाभ मिलता है।लेकिन यहां आलम यह है कि बरहनी मे कार्य रत आशाओं का विगत चार माह से मानदेय अवरुद्ध है हांलाकि जिलास्तरीय अधिकारियों की मानें तो मात्र दो माह मार्च व अप्रैल का ही मानदेय रुका है।बहरहाल जो भी हो मानदेय न मिलने से आशा कार्यकर्ती दुखी हैं उनके समक्ष भूखों मरने की नौबत आ गई है।कुछ ऐसा ही हाल बरहनी ब्लाक मे कार्यरत कुछ सी एच ओ का भी है जिनका विगत कई माह का पी वीआई का भुगतान लंबित है जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी परेशान हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी: सी एम ओ चंदौली वाई के राय का कहना है कि जल्द ही लंबित मानदेय का भुगतान हो जाएगा।