
सीओ सदर के आख्या पर देर शाम जारी हुआ आदेश
Chandauali news: लाचार व बेबस लड़की के पिता से पैसा मांगने वाले दरोगा को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने निलंबित करते हुए विभागीय जांच का आदेश जारी कर दिया।
शनिवार के दिन सदर कोतवाली में तैनात दरोगा सन्तोष कुमार एक पीड़ित से उसके बेटी को बरामद करने लिए पैसे का दबाव बनाया जा रहा था। लाचार पिता पैसे की ब्यवस्था करने में असमर्थता दिखाया तो उसे थाने में जलील किया। फिर कैसे कई वर्ष तक उसे मुकदमें के पैतरेबाजी में अधिवक्ताओ का शिकार होना पड़ेगा यह बताकर पैसा देने का दबाव बनाया जा रहा था। दरोगा के ई करतूत का किसी ने ऑडियो बना लिया। जिसे newsplace.in ने प्रमुखता से उठाया।

पुलिस अधीक्षक ने खबर का संज्ञान लेते हुए जांच सीओ सदर रामबीर सिंह को सौंप दिया। सीओ ने अपनी रिपोर्ट एसपी को सौंपा। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने दरोगा सन्तोष कुमार को निलंबित कर दिया।