डीपीआरओ कार्यालय के बाबू का पैसा लेते वीडियो वायरल

Chandauli news:जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO)कार्यालय में तैनात सोनकर बाबू के नाम से चर्चित लिपिक का पैसा लेते हुए एक वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होते ही डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। हालांकि अभी कोई भी प्रार्थनापत्र नही मिला है।
डीपीआरओ कार्यालय में तैनात बाबू सफाई कर्मचारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का कार्य देखते है। यह पिछले 10 वर्ष से इस कार्यालय में अपनी सेवा दे रहे है। सूत्रों की माने तो यह लिपिक डीपीआरओ साहब का बैंक है। कोई भी वित्तीय कार्य चाहे वह विभागीय हो या फिर कुछ और इनके कंधे पर ही डीपीआरओ पूरी जिम्मेदारी दिए हुए है। शुक्रवार को अपने कार्यालय में बैठे बाबू के पास कोई सज्जन जाकर बैठ गया। जिससे बात चीत का दौर आप मे कुछ देर तक चला। इसी बीच सामने बैठे ब्यक्ति ने अपनी जेब से पैसा निकालकर सोनकर बाबू के हाथ मे पकड़ा दिया। हालांकि पैसे की मोटाई से ही वह धन के विषय मे जानकर प्रसन्न हो गए। जिसका कुछ देर में ही वीडियो वायरल हो गया।
वीडियो की होगी जांच: डीपीआरओ
वायरल वीडियो पर जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी डूबे ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। बाबू को नोटिस देकर उससे पैसा के विषय मे पूछताछ किया जाएगा। इसके सच्चाई का पता लगाया जाएगा। दोषी पाए जाने कार्यवाही की जाएगी।