लाखों का हों रहा था वारा न्यारा, दूसरे दिन हुई कार्यवाही
Chandauli news: एकसैयदराजा वसूली कांड की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही परत दर परत राज खुल रही है। पुलिस अधीक्षक इंस्पेक्टर की संदिग्ध भूमिका मिलने पर थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह को लाइन हाजिर कर दिए।
रविवार के अंक में news place. in ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसमे हर महीने लाखो की वसूली इस थाने में होती है। लेकिन कार्यवाही के नाम पर केवल दिवान को निलंबित क्यों। इसमें जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करते हुए डायल 112 के प्रभारी सन्तोष सिंह की तैनाती कर दिए है।
विभागीय सूत्र की माने तो इस वसूली ऑडियो के वायरल होने का संज्ञान पुलिस मुख्यालय ने भी लिया है। विभाग की छवि धूमिल होने के बाद मुख्यालय ने पुलिस अधीक्षक की जांच के अतिरिक्त एक अलग से जांच बैठा दिया है। इसमें नामित एडिशलन एसपी रैंक के एक अधिकारी को लगाया गया है। जो सोमवार को यहां पहुंचकर इस खेल में किन किन लोंगो की हिस्सेदारी है इसका पता लगाने में लगी है। सूत्र की माने तो इस वसूली कांड में कई ऐसे राज पहले दिन ही खुल गए। इसमें जनपद के साथ साथ पड़ोसी जिले के कुछ कलमकार, राजनैतिक ब्यक्ति के अलावा ऐसे कई अधिकारियों के नाम उजागर हुआ है। जिसकी जानकारी टीम ने इकट्ठा किया।