उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीलख़नऊवाराणसीस्वास्थ्य

डीएम सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों ने एसपी को दी विदाई

एसपी चन्दौली के बांदा स्थानान्तरण पर मंगलवार को हुई विदाई

Chandauli news: पुलिस अधीक्षक के पद पर 20 माह पूर्व जनपद में पदभार ग्रहण करने वाले 2016 बैच के आइपीएस अंकुर अग्रवाल का बांदा स्थानांतरण हो गया। जिसके बाद मंगलवार को विभगीय जनों द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों ने उन्हें विदाई दिया।

फोटो: पुलिस परिवार की तरफ से राजदरी का स्मृति चिह्म देते पुलिस अधिकारी
फोटो: पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ देते एएसपी सदर
फोटो: स्वामी अड़गड़ानंद का फोटो देते डॉ विवेक

विदाई समारोह में पहुंचे जिलाधिकारी निखिल फूंडे ने कहा कि पिछले छह माह का कार्यकाल पुलिस अधीक्षक के साथ उनका रहा। इस दौरान कभी कानून ब्यवस्था को लेकर उन्हें हस्तक्षेप नही करना पड़ा। जब भी हम लोग एक साथ होते थे उस समय विकास नीति पर बात होती थी। उस प्रोजेक्ट पर भी इनकी अच्छी पकड़ दिखी। इसके साथ ही जनपद में पिछले 26 वर्षो से पुलिस लाइन के लिए जमीन की तलाश हो रही थी। उस समस्या का भी एसपी अंकुर अग्रवाल न अपने ढंग से किसानों के साथ बैठक कर शत प्रतिशत रजिस्ट्री करवा लिए।

अपर पुलिस अधीक्षक के अलावा सीओ व इंस्पेक्टर ने इनके साथ बिताए गए 22 माह के कार्यकाल का सराहना किया। सरल स्वभाव के एसपी को विभागीय जनों भोलेनाथ के संज्ञा से नवाजा। इन लोंगो ने कहा कि कभी कभी किसी बात पर नाराज हुए भी तो वह नाराजगी छड़िक होती थी। लेकिन थाना क्षेत्र में घटित घटनाओं पर कभी नाराज व तनाव नही देते हुए खुद सर्विलांस सेल से मॉनिटरिंग शुरू कर देते थे। उसके बाद कैसे कार्यवाही करनी है कहा जाना है इन सभी का मार्गदर्शन करते थे। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सुखराम भारती, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, एसडीएम सदर, चकियां, डीडीयू नगर, सभी सीओ के साथ साथ थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page