बिना मानक के जर्जर स्कूल के जमींदोज होने वाली ईंट से हुआ था निर्माण
ग्रामीणों ने एडीएम से किया शिकायत, होगी जांच
Chandauli news: सकलडीहा विकास खण्ड के महेशुआ गाँव मे 23 लाख रुपये की लागत से बनने वाली नाली भ्रस्टाचार की इस कदर भेंट चढ़ी की हल्की बरसात के झोंके को भी बर्दाश्त नही कर पायी। 60 मीटर नाली की दीवार भरभरा कर गिर गयी। ग्राम प्रधान व सेकेट्री के इस काले कारनामे की शिकायत जिलाधिकारी से करने पहुंचे ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी से लिखित शिकायत किया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए एडीएम अतुल कुमार पांडेय ने बीडीओ को तत्काल कार्य रुकवाने व जांच कमेटी के रिपोर्ट आने तक कार्य न कराए जाने का निर्देश दिए।
सकलडीहा विकास खंड के महेशुआ गांव में 250 मीटर पक्की नाली का निर्माण कुल 23 लाख रुपया की बजट से होना है। जिसका कार्य ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा है। ग्रामीणों का शिकायत है कि ग्राम प्रधान द्वारा मानक को ताख पर रख दोयम व घटिया किस्म का सामग्री प्रयोग किया रहा है। नाली निर्माण में लगने वाले ईंट की क्वालिटी खराब है। वह गांव के जर्जर विद्यालय के जमींदोज होने पर उसमें से निकले ईंट का प्रयोग किया जा रहा। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीडीयो सकलडीहा से किया। उन्होंने कार्य को तुरंत रुकवा दिया। लेकिन ब्लॉक कर्मियों के जाने के बाद पुनः कार्य शुरू हो गया इसकी शिकायत लेकर ग्रामीण जिलाधिकारी के पास बुधवार को ग्रामीण गए थे। जिलाधिकारी के चौपाल में होने के कारण अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार से मिलकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत किया। एडीएम ने तत्काल मामले को गम्भीरता से लेते हुए कार्य को रुकवाने व जांच कर आख्या रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी कृष्णकुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई गयी। ग्राम सभा के बैठक में उक्त कार्य के लिए प्रस्ताव बना है। लेकिन कोई कार्ययोजना ब्लाक की नही मिली है और ना ही इसके लिए कोई बजट प्रस्तावित है।