साहब चौकी छोड़ नगर में कर रहें सरप्राइज चेकिंग, उनके क्षेत्र की रखवाली भगवान भरोसे
मोबाइल के दुकान का ताला तोड़ ले गए एशेसिरिज
Chandauli news: जनपद में इस समय सरप्राइज चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत रात्रि में हर थाने की एक टीम चेकिंग करेगी। यह चेकिंग अभियान कहा होगा इसका कोई विवरण पहले से नही होगा। बल्कि हमराही व चेकिंग प्रभारी औचक किसी क्षेत्र में निकल सकते है। लेकिन पुलिस के इस सरप्राइज चेकिंग का खौफ चोरों के सेहत पर नही पड़ रहा।
धीना के बाद पड़ाव स्थित दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये कीमत का मोबाइल एशेसिरिज चुरा ले गए। रविवार को विश्वकर्मा पूजा के बाद दुकानदार अपने प्रतिष्ठान को बन्द कर घर चला गया। जब भवन स्वामी अपने कारखाने से देर रात पूजा कर वापस आये तो मोबाइल दुकान का ताला खुला था। जिसपर मकान मालिक ने दुकानदार को फोन कर इसकी जानकारी दिया। मकान मालिक द्वारा ताला खुला होने की जानकारी पाकर मौके पहुंचे दुकानदार ने जब शटर उठाया तो सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद उसने इसकी जानकारी डायल 112 पर दिया। फिर वही सूचना के बाद पहुंची पुलिस लिखापढ़ी कर जल्द ही चोरी का खुलासा करने का थोथा आश्वासन देकर लौट गयी।
चोरों को भी पता है साहब चौकी छोड़ नगर में करते है विचरण
वअब तक पड़ाव में आधा दर्जन से अधिक चोरी का मामला दर्ज हो चुका है लेकिन अधिकाशं का खुलासा नही हो पाया है। हाल फिलहाल में भारतीय सेना में कार्यरत(सूबेदार)के घर हुए लाखों के चोरी का भी खुलासा करने मे पुलिस असमर्थ है। इन सबके पीछे कही न कही चोरों को साहब के गतिविधि की भरपूर जानकारी है। इधर तो लगातार दो दिन से मुगलसराय कोतवाली के गुड़ वर्क में उनका नाम भी बढ़चढ़कर आ रहा है। पिछले दिनों मोबाइल चोर व मोटरसाइकिल चोर पकड़े गए। जिसमें बकायदे इंस्पेक्टर के साथ कस्बा चौकी प्रभारी, रेलवे व जलीलपुर शामिल रहे। जिससे चोरों को यह जानकारी हो गयी कि आज कल साहब जलीलपुर को छोड़कर नगर में टहल रहे है। तो बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे दिए।