अनुदेशकों ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को सौंपा पत्रक
Chandauli news: जूनियर विद्यालय में बच्चों को शारीरिक शिक्षा के लिए नियुक्त अनुदेशकों के दस वर्ष पूर्ण होने के बाद भी नियमित नही हुए। अनुदेशकों ने नियमित करने सहित 11 सूत्रीय मांग मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर किया। इन सभी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को पत्र सौंपा।
गुरुवार को दोपहर के बाद मुख्यमंत्री के नाम अपने 11 सूत्रीय मांग को लेकर अनुदेशकों का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष अभिनव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां इन लोंगो ने अनुदेशकों के नवीनीकरण की अनिवार्यता को समाप्त करने, समान कार्य समान वेतन, अदालत की कार्यवाही को समाप्त करने, महिला अनुदेशकों का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किये जाने, आर्थिक सुरक्षा के लिए ईपीएफ लागू करने जैसे मांग को लेकर एडीएम को पत्रक सौंपा।
इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि अनुदेशक पूर्णकालिक शिक्षक की तरह पूरे दिन के समय विद्यालय पर दे रहे। लेकिन वेतन के नाम पर उनके साथ भेदभाव किया जा रहा। इस दौरान अभिनव सिंह, विकास यादव, संजय सिंह, संदीप सिंह, गृजेश सिंह, सत्यनारायण आदि उपस्थित रहे।