बावरिया गिरोह के 08 सदस्यों को पुलिस ने किया था हॉफ एनकाउंटर
Chandauli news: सकलडीहा व अलीनगर की पुलिस ने बावरिया गैंग के आठ सदस्यों को मुठभेड़ में घायल किया है। उन सभी को जेल भेजकर पुलिस कार्यवाही कर रही है। पुलिस के हिसाब से इन सभी ने सकलडीहा में आधा दर्जन से अधिक दुकानों की रैकी किये थे। जहां लूटपाट करने वाले थे। इसकी जानकारी होने के बाद ब्यापारियों ने पुलिस का धन्यवाद किया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ सहित व्यापारियों द्वारा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह को बुके एवं फूल माला पहनकर सम्मानित किया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि आम जनमानस की सुरक्षा सुनिश्चित करना ही पुलिस का प्रथम कर्तव्य है। पुलिस और आम जनमानस के बीच मजबूत कड़ी स्थापित करते हुए समाज में मैत्री संवाद स्थापित कर समाज को सुधारने का कार्य किया जा सकता है साथ ही अपराध पर प्रभावी लगाम लगाई जा सकती है। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषि जयसवाल, महामंत्री नागेंद्र गुप्ता, मनीष कुमार, राकेश कुमार, सूरज मौर्य, आनंद सेठ, आशीष जायसवाल, अनिल सेठ, सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे