राहुल गांधी की जनसभा में 10 हजार की भीड़ जुटाने पर मंथन
30 हजार के लक्ष्य पर छूट गए पसीने
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली में राहुल गांधी की न्याय यात्रा 16 फरवरी को जिले में प्रवेश करेगी। अब राष्ट्रीय अध्यक्ष के जनसभा में लोंगो की भीड़ हो सके जो निर्धारित जनसभा स्थल है वह जनता से भर जाय इसके लिए मंथन पूरे दिन हुआ। प्रदेश नेतृत्व ने जब 30 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया तो यहाँ कांग्रेसियों के पसीने छूट गए। हलांकि अब दस हजार पर ही पूरा कसमकस है।
राहुल गांधी के सुरक्षा ब्यवस्था को देखते हुए नेशनल इंटर कालेज में सुरक्षा कमांडो ने जहाँ डेरा डाल रखा है। वही प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, महासचिव देवेन्द्र सिंह मुन्ना सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी सभा स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी में बिहार से लगभग चार बजे राहुल गांधी नौबतपुर से जिले में प्रवेश करेंगे। इसके बाद जमानियां मोड़ से नेशनल इंटर कालेज तक पैदल यात्रा करेंगे। वही सभा समाप्ति के बाद मुगलसराय में पैदल यात्रा का कार्यक्रम है। पड़ाव में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।
नेशनल इंटर कालेज में कार्यक्रम कराने की अनुमति के लिए कांग्रेस पदाधिकारियों ने अनुमति मांगी थी उस समय प्रदेश से निर्धारित 30 हजार की संख्या में भीड़ जुटने का अनुमान लगाया था। जिसपर स्थानीय प्रशासन ने मैदान छोटा होने का हवाला दिया था। प्रदेश नेतृत्व के लक्ष्य पर पसीना फेंक रहे कांग्रेसियों को यह एक मुद्दा मिल गया। इसके बाद तो दस हजार का लक्ष्य निर्धारित कर अनुमति लिया गया।