भाजपा विधायकों की छवि संदेहास्पद:हरिवंश उपाध्याय
सांसद प्रतिनिधि ने एससी जाति पर पर भी किया भद्दी टिप्पणी
Chandauli news: सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय के लोकसभा प्रतिनिधि हरिवंश उपाध्याय का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने एससी जाति पर भद्दी टिप्पणी किया है। यही नही उपाध्याय ने अपने पार्टी के अन्य विधायकों को भी संदेहास्पद बता दिया। हरिवंश उपाध्याय के इस टिप्पणी से राजनीतिक गलियारे में गर्माहट पैदा कर दिया है।
कुछ ग्रामीणों का विकास को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर तैर रही थी। जिससे विकास पुरुष की उपाधि पाए चन्दौली के सांसद व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय के विपक्ष में थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए शीर्ष नेतृत्व द्वारा कार्यवाही की मांग कराने का हवाला देते हुए सांसद के प्रतिनिधि हरिवंश उपाध्याय ने पत्रकार से दलील देते हुए कहा कि जातिगत टिप्पणी करते हुए कहा कि यह बिरादरी किसी का एहसा मंद नही हो सकती। वहीं उन्होंने अपने नेता की छवि को उच्चतम कोटि का बताते हुए कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों की छवि से कैबिनेट मंत्री की तुलना नही जा सकती।
संसद प्रतिनिधि के इस ऑडियो को अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को भेजकर सांसद प्रतिनिधि के खिलाफ एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग किया है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली पार्टी के लोंगो की सोच सामने आ रही है।