औज हैदर ने 100 में 100 अंक पाया
Chandauli news: सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में सेंटजांस स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 2 में औज हैदर ने पांचों विषय ग्रेड 1 पाकर अपने सहपाठियों के बीच प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यही नहीं अतिरिक्त विषय के रुप में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 100 में 100 अंक प्राप्त करके अपने परिवार सहित स्कूल का मान बढाया है।
औज यहां के सुप्रसिद्ध बालरोग विशषेज्ञ स्वर्गीय डा. एस ए मुजफ्फर की नातिन है। यह पढाई के प्रति काफी सख्त अपनी शिक्षक मां फिजा के संरक्षण में रहकर तालीम हासिल कर रही है। इसे डैडी जिशान हैदर का भी दुलार मिलता है।
औज ने इंग्लिश में 100 में 98 नम्बर,हिन्दी में 100 में 97 नम्बर,मैथ और साइंस में 100 में 95 और सोशल सांइस में 100 में 97 नम्बर पाकर अपनी प्रतिभा का बखूबी अहसास कराया है।
इसे अपने ननिहाल पक्ष में तालिम पर ध्यान देनेवालों की बखूबी छाप पडी है। अभी गत वर्ष ही इसके मौसी की बिटिया ने उरुज फातिमा ने नीट की परीक्षा में एमबीबीएस में गर्वनमेंट कालेज में दाखिला लिया है। वहीं इसके एक मामा मुदस्सिर इमाम सऊदी अरब में तकनीकी इल्म से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।वहीं दूसरे मामा शकील उच्च न्यायालय में अधिवक्ता तो दूसरे डा. गजेंम्फर एम एस की डिग्री हासिल कर अपनी सेवा दे रहे हैं। जबकि चौथे मामा जैगम फिल्मी दुनिया में कई पिक्चरों का डायरेक्शन करके देश दुनिया में धूम मचा रहे हैं। वहीं सबसे छोटे मामा साजिद बंगलौर में अपनी तकनीकी सेवा देकर ज्लवा बिखेर रहे हैं। औज की नानी ने उसके इस हैरतअंगेज कामयाबी पर दुआएं दीं हैं।