टावर मंच पर चढ़ गए युवा देखती रह गयी पुलिस
Chandauli news: लोकसभा चुनाव में इस समय वीवीआइपी लोंगो का जनसभा हो रहा है। अभी कुछ दिनों पूर्व सूबे के मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जिले में था। जहां पुलिस नेतृत्व का असर दिखा। लेकिन सोमवार को लापरवाही व असफल नेतृत्व देखने को मिला। सुरक्षा ब्यवस्था की चूक से हादसा होते होते बचा।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का चुनावी सभा सोमवार को पॉलिटेक्निक मैदान में था। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार गर्मी को देखते हुए टावर टेंट लगाया गया था। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा ब्यवस्था का मॉक ड्रील व रिहल्सल एक दिन पूर्व हो गया था। पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सुरक्षा ब्यवस्था की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में रहा। लेक़िन कुशल नेतृत्व का यहाँ भारी कमी दिखी। भले ही सुरक्षा ब्यवस्था में अतिरिक्त फोर्स झोंक दी गयी थी इसके बाद भी पूरी ब्यवथा को धता बताते हुए एक दो नही बल्कि चार चार की संख्या में युवक टावर टेंट पर पार्टी का झण्डा लेकर चढ़ गए। अखिलेश यादव के मंच पर चढ़ते ही इन सभी टावर टेंट से पार्टी का झंडा लहराया। टावर टेंट पर चढ़े युवाओं को देखकर दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी डंडा लेकर दौड़े। पुलिस के इस अंदाज को देख वह सब घबरा गए। हालांकि एक अधिकारी के पुलिस को ऐसा कार्य करने से मना किया।
यही नही कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भीड़ नियंत्रण तक अक्सर पुलिस अधिकारी कार्यक्रम स्थल के इर्दगिर्द रहते है। जैसे किसी भी विकट स्थिति में निर्णय लिया जा सके। लेकिन सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी अपने नोडल को वापसी रिपोर्टिंग के लिए खोजते रहे। सूत्रों की माने तो नोडल अधिकारी कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर स्थित अपने आवास पर चले गए। खाली गाड़ी मंच के आस पास खड़ा होकर उनकी उपस्थिति दर्ज करा रही थी।
किसी का मुकद्दर तो किसी के आय का स्रोत बना कार्यक्रम:
लोकसभा चुनाव के लिए यह कार्यक्रम लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी का मुकद्दर तय करेगा। तो कुछ के लिए इस तरह का कार्यक्रम जीविकोपार्जन के साथ साथ आय का साधन बन गया। छोटे छोटे बच्चे पानी के बोतल को चुनकर बेचने के लिए ले गए।