ग्रामीणों ने रोका तश्करों का रास्ता तो पुलिस ने दी मुकदमा करने की धमकी
Chandauli police news: डीआईजी डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह ने पिछले दिनों पुलिस लाइन में मातहतों के साथ बैठक करते हुए गौ तश्करी पर लगाम लगाने के लिए दिशा निर्देश दिए थे। इसके साथ ही अवैध स्टैंड पर कार्यवाही करने के लिए कहा था। गौतश्करी में लिप्त लोंगो के उपर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। लेकिन डीआईजी के इस आदेश को उनके मातहत ठेंगे पर रखते है। तश्करी की सूचना पर पुलिस मौके पर नही पहुंची। जब ग्रामीणों ने तश्करों का रोका तो पुलिस ग्रामीणों पर ही मुकदमा करने का धमकी दे दिया।
एक ऐसा ही प्रकरण धानापुर थाना क्षेत्र का सामने आया है। सकरारी गांव में ग्रामीणों ने गाय से लदी पीकप व कथित दो पशु तस्करो को पकड़कर लिया। इन लोंगो ने नगवा चौकी को जानकरी दिया। लेकिन वहां से कोई आया नही। ग्रामीणों का कहना है कि चौकी प्रभारी का संरक्षण प्राप्त है। एक दो बार टेलीफोन करने के बाद चौकी प्रभारी ने गौ तश्करों की गाड़ी को छोड़ने का दबाव बनाया। गाड़ी न छोड़ने पर मुकदमा करने की धमकी दे रहे है। इसके बाद दो पुलिस कर्मी मौके कुछ देर बाद पहुंचे और वाहनों को छुड़ा भी दिए।