पुलिस अधीक्षक के तेवर से विभाग में मचा हफकम्प
दो दिन पूर्व रात्रि गश्त में लापरवाह चौकी प्रभारी की एसपी ने किया था निलंबित
Chandauli news: पुलिस अधीक्षक जनपद के भौगौलिक स्थिति को जानने के साथ ही अब आक्रामक होते जा रहे है। मंगलवार को एडीपीएस मामले में कोई कार्यवाही न कर पीने में एसआई जनक सिंह को लाईन हाजिर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक के लगातार कार्यवाही से हड़कम्प मचा हुआ है।
मंगलवार को शाम 06-08 बजे तक पुलिस अधीक्षक जनपद मे अपराध नियन्त्रण व मादक पदार्थ तस्करों के अलावा सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया।इसमें सार्वजनिक स्थान पर बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्यवाही का दिशा निर्देश जारी था।
सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र से सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों का चालान करते हुए कार्यवाही किया। लेकिन मुगलसराय थाने पर तैनात जनक सिंह द्वारा हक्का क्षेत्र में सार्वजनिक शराब पीने वालों पर कोई कार्यवाही नही किया। इस लापरवाही पर उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिए।
पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश के बाद भी पुलिस कर्मी अपने लापरवाही से बाज नही आ रहे। पिछले दिनों धरौली व सैदुपुर चौकी इंचार्ज को पुलिस अधीक्षक ने इसलिए निलंबित कर दिया कि यह लोग रात्रि गश्त को गम्भीरता से नही लिए थे। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं दो बार निरीक्षण किया। जिसमें दोनों चौकी प्रभारी मौके से गायब मिले। लेकिन कंट्रोल पर यह लोग सूचना दिए कि रात्रि चेकिंग में है।