दो पालियों में दस परीक्षा केंद्र पर 7152 अभ्यर्थियों को देनी थी परीक्षा
डीआईजी, डीएम व एसपी सेंटरों पर पहुंच देखी परीक्षा सुचिता
Chandauli news: पुलिस भर्ती परीक्षा पहले दिन कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच दो पालियों में सम्पन्न हुआ। जनपद के दस विद्यालय को परीक्षा के केंद्र बनाया गया था। जिसमें 3576अभ्यर्थियों को अलग अलग पाली में परीक्षा देना था। लेकिन पहले दिन दोनों पाली में मिलाकर 4108 अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हुए। 3044 ने परीक्षा छोड़ दिया। परीक्षा की सुचिता के सुबह से पांच सर्किल के सीओ व भारी पुलिस बल सेंटरों पर लगायी गयी थी। वहीं परीक्षा की सुचिता देखने के लिए डीआईजी ओमप्रकाश सिंह, जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे सेंटरों पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
पिछली बार पुलिस भर्ती परीक्षा में अधिकांश अभ्यर्थियों को उनके गृह जनपद में सेंटर बना दिया गया था। लेकिन पेपर लीक होने के बाद शासन से सख्ती करते हुए अधिकांश सेंटरो से परीक्षा कार्य वापस ले लिया। उन्ही विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया जिनकी रिपोर्ट कार्ड ठीक रहा। ऐसे में जिले में कुल दस परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमें मुख्यालय पर चन्दौली पॉलिटेक्निक, महेंद्र टेक्निकल, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज, पंडित कमला पति राजकीय डिग्री कालेज, गांधी राष्ट्रीय विद्या मंदिर सदलपुरा, जीजीआईसी व नेशननल इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज सैयदराजा, सकलडीहा पीजी कालेज व सकलडीहा इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया है।
इन दस परीक्षा केंद्रों पर कुल 3576 अभ्यर्थियों को दोनों पाली में अलग अलग परीक्षा देना था। इसमें गैर जनपद का परीक्षा केंद्र होने व कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के कारण पहले पाली में 3576 के सापेक्ष 2032 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। 1544 अनुपस्थित पाए गए। दूसरे पाली में 3576 के सापेक्ष 2076 उपस्थित हुए दूसरे पाली में भी अनुपस्थित होने वालों की संख्या 1500 हो गयी। सभी केंद्रों पर मिलाकर 7152 के सापेक्ष 4108 ने परीक्षा दिया।
परीक्षा की सुचिता के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सभी सर्किल के सीओ व थाना प्रभारियों को परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी लगा दिया था। जिसकी मानिटरिंग ऑफिसर अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह को बनाया गया है। सभी परीक्षा केंद्र को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास वीसी रूम को कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। जिसकी लाइव मॉनिटरिंग की जा रही थी। वहीं मौके पर परीक्षा सुचिता देखने के लिए जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे चक्रमण करते रहे। वहीं दूसरी पाली में डीआईजी ओमप्रकाश सिंह भी सेंटरो पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
वक्तव्य: जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे