तीन माह में 41 गौ तश्कर, 14 गांजा तश्कर चिह्नित
शराब, चोरी व लूट के अभ्यस्थो पर भी गैंगेस्टर
Chandauli news: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे गौ तश्करी पर लगाम लगाने के लिए इसमें लिप्त लोंगो के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही शुरू करा दिए है। गौ तश्करी, चोरी, शराब, गांजा , चोरी व लूट के मामले में वांछित चल रहे 90 अपराधियों का गैंगेस्टर तैयार कराया गया है।
जनपद आगमन के साथ पहला वार पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने भ्रस्टाचार पर किया। जिसमें थानों पर कई वर्षों से कारखास का काम देख रहे अधीनस्थों को लाइन में विशेष प्रशिक्षण के लिए बुला लिया। प्रशिक्षण के बाद दूसरे थानों पर तैनाती का ख्वाब पाले इन लोंगो के संलिप्तता की जानकारी जोन स्तर पर देते हुए गैर जनपद ट्रांसफर करवा दिए। विभागीय सफ़ाई के बाद अवैध कार्यों में लगे लोंगो पर नकेल कसना शुरू किए।
अपने 90 दिन के कार्यकाल में अब तक 90 तश्करों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही करा चुके है। जिसमें गौ तश्करी के मामले में सबसे ज्यादा गैंगेस्टर हुआ है। 26 जून से 19 सितम्बर तक कुल गौ तश्करी के 17 मुकदमें पंजीकृत हुए। जिसमें 41 गौ तश्करों को चिह्नित कर इन सभी का गैंगेस्टर चार्ट बनाकर नजर रखी जा रही है। जबकि दूसरे नम्बर पर गंजा तश्कर है। गांजा का अवैध ब्यापार करने के मामले में 05 मुकदमें पंजीकृत किये गए जिसमें 14 लोंगो को चिह्नित अवैध कार्य के चिह्नित किया गया। नकबजनी के 03 मामले में 11 अपराधी का गैंगेस्टर चार्ट तैयार हुआ। हत्या के 01 मामले में 08 ब्यक्ति के खिलाफ, लूट के 02 मामलों में अब तक 03 लुटेरे प्रकाश में आये। अब तक सबसे कम कार्यवाही शराब तश्करी के मामले में हुआ है। अब तक शराब तश्करी के मामले में 02 के खिलाफ गैंगेस्टर हुआ है।