किसान दिवस में समितियों पर खाद न पहुंचने की शिकायत जिलाधिकारी भड़के
किन समितियों पर कितनी उर्वरक नहीं बता पाए एआर कोआपरेटिव
Chandauli news: नवम्बर माह ब्यतीत होने को है ऐसे में तिलहनी व आलू की खेती करने वाले किसान अपने फसल की बोआई शुरू कर दिए है। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उन्हें उर्वरक के लिए दो चार होना पड़ रहा है । उधर विभागीय अधिकारी पिछले कई वर्षों का रिकार्ड तोड़ते हुए जिले में खाद का स्टॉक होने की जानकारी बैठक में दे रहे थे। लेकिन जब किसानों ने उन समितियों का नाम गिनाना शुरू किए जहां एक बोरी भी खाद उपलब्ध नही है। इसके बाद एआर कोआपरेटिव बंगले झांकने लगे। किसान दिवस में इस तरह के लापरवाही पूर्ण जानकारी पर जिलाधिकारी भड़क गए। उन्होंने कहा कि अब समितियों पर खाद भी डीएम ही भेजवायेंगे तो फिर एआर व जिलाकृषि अधिकारी किस काम के लिए है।
बुधवार को किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें किसानों ने उर्वरक व नहर सफाई के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया दिघवट, भोजापुर, ताजपुर सहकारी समिति पर खाद नहीं पहुंचने की शिकायत पर जब एआर कॉपरेटिव से पूछा गया तो वह इधर उधर की बातों में उलझना शुरू कर दिए। एआर ने कहा कि जिले में खाद की उपलब्धता पिछले कई वर्षों के अपेक्षा अधिक है। लेकिन किस समिति पर कितना खाद है यह पता नही था। इसपर जिलाधिकारी ने कहा की अब उर्वरक भी डीएम ही पहुंचाएं तो सम्बंधित अधिकारी आखिर किस लिए तैनात है। हिदायत देते हुये कहा कि आगे से ऐसी लापरवाही पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित होगी।
इसके अलावा सिंचाई विभाग ने बताया कि 25 नवंबर से एक माह का रोस्टर अभियान चलाकर नहरों एवं माइनरों की सिल्ट सफाई कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि नहरों एवं माइनरों की सिल्ट सफाई कार्य में लापरवाही न होने पाए। उन्होंने नहर की सफाई से पूर्व व नहर साफ होने के बाद का फोटोग्राफ अवश्य रखने मंगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नहरों में चाय का कुल्हड़, कचरा आदि फेंकने वालों को चिन्हित कर, उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसान दिवस में अवगत कराया गया कि जिला अस्पताल के पास माइनर, छितो माइनर, जसौली, नरसिंहपुर गांव में जगह-जगह अवैध रूप से कुलावा लगाएं गए है उसे तत्काल हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित हो। जिससे किसानों को खेती हेतु निर्बाध रूप से पानी मिलता रहे।