
राइसमिलरों के धान को खपाने के संदेह में एसडीएम ने मारा छापा
खरीद अधिकारी नही दे सके सन्तुष्ट जबाब
Chandauli news: एक माह पूर्व से धान की खरीद बन्द होने के बाद भी सकलडीहा तहसील के भोजापुर खरीद केंद्र पर धान के बोरे से भरी ट्रक खड़ी देख कौतूहल बश पहुंचे एसडीएम सकलडीहा ने पूछताछ किया तो सन्तुष्ट जबाब नहीं मिला। जिसके बाद ट्रक को सीज कर सकलडीहा कोतवाली भेज दिए।

धान खरीद के लिए शासन ने 28 फरवरी तक कि अंतिम तिथि निर्धारित की है। लेकिन जिले के अधिकांश के केंद्रों पर धान खरीद का कार्य फरवरी के पहले सप्ताह से ही बन्द है। 15 फरवरी तक गोदामों में रखे धान की डिलीवरी भी सम्बंधित राइसमिल को चावल बनाने के लिए कर दिया गया। लेकिन जिले के 120 के केंद्रों में से कुछ ऐसे भी केंद्र है जो अब भी संचालित है। यहां से बकायदे राइसमिल के लिए खरीदे धान की डिलीवरी भी हो रही है। बस घालमेल की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक है। लेकिन हो हल्ला के बगैर यह कार्य तेजी के साथ हो रहा है।

कुछ इस तरह के घालमेल के अंदेशा से आये दिन एक ट्रक धान से भरी भोजापुर क्रय केंद्र पर खड़ी होती है। गुरुवार को भी ट्रक में बोर लदे हुए थे। सेंटर बन्द था। इसी बीच एसडीएम सकलडीहा मौके पर पहुंच गए। ट्रक के खड़ा होने पर कौतूहल वश चालको से जानकारी लेना शुरू किए। जिसका संतोषजनक जबाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने ट्रक को सीज कर दिया। एसडीएम अनुपम मिश्रा का कहना है प्रथम दृष्टया यह सेंटर से राइसमिल तक धान पहुंचाने के नाम पर जीपीएस खेल प्रतीत हो रहा है। सम्बंधित से कागजात तलब किया गया है।संतोषजनक जबाब नहीं मिला तो एफआईआर की कार्यवाही होगी।