
15 ब्यक्तियों की टोली, सबने खरीदी एक एक पेटी शराब
दो टेम्पो में सवार होकर जा रहे थे बिहार
Chandauli news: “आपदा में अवसर” की बात प्रधानमंत्री ने कहा था। उसका पालन अलीनगर में एक साथ पकड़े गए डेढ़ दर्जन शराब तश्करों ने जो कहानी बताया वह आपदा में अवसर से कम नही है। घर से महाकुम्भ में डुबकी लगाने के लिए निकले 15 ब्यक्तियों की टोली, वापस जाते समय शराब खरीद लिया। इसके बाद ऑटो रिजर्व कर घर के लिए निकले। हलांकि सर्विलांस व अलीनगर पुलिस के हाथ लग गए। इन सभी को पुलिस न जेल भेज दिया।

शराब तश्करों के विषय में जानकारी देते हुए सीओ डीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि सर्विलांस की टीम को भारी मात्रा में शराब खरीदने की सूचना मिली थी। जिसके बाद अलीनगर पुलिस थाना के सामने वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी दो ऑटो में सवार कुल 15 लोग बैग लिए बैठे थे। यह सभी बिहार के रहने वाले है। जो कुम्भ नहाकर वापस घर जा रहे थे। पुकिस के जांच में यह लोग घबरा गए। संदेह के आधारजब जमातलाशी लिया गया तो बैग में सभी शराब भरे थे। इन सभी के कब्जे से 228 लीटर शराब बरामद हुआ। जिसमें रायल स्टेज बैरल (61 बोतल 750 ML) ,मैकडावेल ( 82 बोतल 750 ML), 8 PM ( 675 टेट्रा पैक 180 ML) था। पकड़े गए अभियुक्तों में विकास कुमार साहू पुत्र स्व0 अरविन्द प्रसाद नि0 खुशरुपुर बडी संगत थाना खुशरुपुर, विकास कुमार पुत्र सहदेव महतो नि0 जमुनापुर चांय टोला थाना मालसलामी, कृश कुमार पुत्र स्व0 सूरज प्रसाद नि0 जमुनापुर चायटोला थाना मालसलामी, आर्यन कुमार साहू पुत्र बिजली साव नि0 बाढ़ थाना बाढ़, दिलीप कुमार पुत्र अशोक साव नि0 चिरौडा थाना नौबतपुर , सोनू चन्द्रवंशी (कहार) पुत्र महेश राम नि0 चिरौडा थाना नौबतपुर, रोहित कुमार पुत्र सुनील चौधरी नि0 नुर्दीगंज सोरा गोदाम थाना मालसलामि, मुकेश कुमार पुत्र गनेश साहू नि0 खुशरुपुर मिया टोली थाना खुशरुपुर, तरुन सिंह पुत्र दयानन्द प्रसाद यादव नि0 खुशरुपुर, आकाश कुमार पुत्र प्रदीप पण्डित नि0 खुशरुपुर थाना खुशरुपुर, रॉकी कुमार उर्फ रौकी कुमार पुत्र संजय महतो नि0 जमुनापुर चाई,विनाश कुमार पुत्र रंजीत राय नि0 सिमली सादरा थाना मालसलामी जिला पटना बिहार व इन सभी को ऑटो से बिहार लेकर जा रहे आटो संख्या UP65FT3425 का चालक मनोज चौहान पुत्र राजकुमार चौहान, UP65LT1861 का चालक अशोक कुमार पुत्र प्यारेलाल चौहान व UP65GT5342 का चालक शंकर चौहान पुत्र बहादुर चौहान नि0 मवई खुर्द थाना अलीनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।