यातायात पुलिस ने 962 गाड़ियों का चालान कर वसूले 45 लाख
विशेष अभियान में हाईसिक्योरिटी नम्बर, काली फ़िल्म व हेलमेट पर हुआ चालान
Chandauli news: यातायात विभाग के 17 दिवसीय अभियान में टीआई रामप्रीत यादव व उनकी टीम ने 962 वाहनों का चालान किया। इन वाहनों से 45 लाख 80 हजार रुपया अर्थदंड में वसूल किया। सबसे अधिक गाड़ियों का चालान हाईसिक्योरिटी नम्बर प्लेट पर किया गया। इसके तहत 736 गाड़ियों का चालान यातायात पुलिस की ने किया है।
इसके साथ ही बिना परमिशन के लाल नीली बत्ती व हूटर लगाकर चलने वाले 13 वाहनों का चालान किया। काली फ़िल्म लगाकर वाहन चला रहे 28 वाहनों से काली फ़िल्म हटवाते हुए चालान किया। वाहनों का चालान किया गया। इसके साथ ही वाहनों पर मोदी, यादव, राजपूत जैसे जाति लिखकर चलने वाले 158 चालान किया वहीं इसके अलावा वाहनों में मॉडिफाइड साईलेंसर लगाकर बुलेट की आवाज निकालने वाले 27 शौकीनों के वाहनों का चालान कर जुर्माना वसूल किया गया।