जिलाधिकारी ने नरसिंहपुर में स्कूल बच्चों का किया स्वागत
Chandauli news: सोमवार को शिक्षा सत्र प्रारम्भ हो गया। शिक्षा सत्र के पहले दिन जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे ने नरसिंह पुर विद्यालय पर पहुंचकर बच्चों का स्वागत किया। बच्चे गर्मी की छुट्टी के बाद विद्यालय पहुंचें इसके लिए उनके बैग पहले से तैयार किया गया। इसके लिए बच्चों से ज्यादा उनके अभिभावक सक्रिय रहे। स्कूली वाहन कब पहुंचेगा निर्धारित स्थान पर कान्वेंट के बच्चों को उनके अभिभावक लेकर पहुंच गए थे। कुछ नए एडमिशन को लेकर कान्वेंट में पहुंचकर बच्चों का दाखिला हजारों रुपये फीस के रूप में देकर कराये। लेकिन दूसरी तरफ परिषदीय विद्यालय में पहुंचने वाले बच्चों के लिए एक अलग माहौल था। विद्यालय पहुंचने वाले बच्चों के स्वागत में पहले से अध्यापक अध्यापिका गेट पर खड़े रहे। गुलाब का फूल व चाकलेट देकर स्वागत किया।
जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे ने कहा कि परिषदीय विद्यालय में नामांकित बच्चों को यूनिफॉर्म, किताब के अलावा मध्याह्न भोजन व शिक्षा निःशुल्क दी जाती है। ऐसे में अधिक से अधिक लोंगो को अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालय में नामांकित कराकर शिक्षा दें। इसके साथ ही स्कूल चलो अभियान रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।