फिटनेस, परमिट फेल होने पर व स्कूल संचालक को नोटिस
बच्चों के क्लास रूम में पहुंच ज्वाइंट मजिस्ट्रेट न पढ़ाया ट्रैफिक रूल्स
Chandauli news: ज्वांइट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह गुरुवार को निजी विद्यालयों में पहुंचकर वाहनों का भौतिक सत्यापन की। जिसमें परमिट फेल होने की स्थिति में 13 वाहनों को सीज करा दी। इसके साथ ही वह क्लास रूम में पहुंचकर बच्चों को ट्रैफिक रूल्स के विषय में जानकारी दी। विद्यालय संचालको को बिना परमिट के वाहन से बच्चों को परिवहन करने पर नाराजगी जाहिर किया।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सीएम डैस बोर्ड पर खराब प्रगति लर पिछले दो दिनों से विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता व अन्य प्वाइंट का भौतिक सत्यापन करने पहुंच रही है। बुधवार को आधा दर्जन सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर गुणवत्ता को परखी थी। जहां प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक अनुदेशक के अनुपस्थित रहने की आख्या प्रेरणा एप पर अपलोड कर दी थी। गुरुवार को निजी विद्यालय पर छपेमारी की जिसमें सेंट जॉन्स व ब्रिजनन्दिनी विद्यालय पहुंची। सेंट जॉन्स विद्यालय पर 07 वाहन के परमिट व फिटनेस फेल मिले ब्रिजनन्दिनी पर दूसरे ब्रांच की खड़ी वाहन के फिटनेस फेल मिले। जिसके लिए डायरेक्टर ने बताया कि फिटनेस के लिए परिवहन सम्भाग कार्यालय में आज की तिथि है।
ब्रिजनन्दिनी विद्यालय के बच्चों के क्लास रूम में पहुंचकर यातायात नियमों के विषय में जानाकारी देते हुए कहा कि जब भी वाहन से स्कूल आएं उस दौरान ड्राइवर से सीट बेल्ट लगाने की जिद अवश्य करें। सीट से अधिक बच्चे गाड़ी में बैठाए जा रहे रहे हो तो इसकी शिकायत अपने अभिभावक से करें। वाहन का चालक मोबाइल फोन आदि से वाहन चलाते हुए बात कर रहा हो तो इसकी शिकायत अपने क्लास टीचर से अवश्य करें।