16 दिन से ऑफिस छोड़ गायब है सीओ, बन्द है दोनों मोबाइल
Chandauli News : पूर्व में चकिया, नौगढ़ व पुलिस लाइन का चार्ज संभालने वाले सीओ इस समय सहारनपुर के नकुड़ सर्किल में पोस्ट है। इन्हें एंटीकरप्शन की टीम लगातार 16 दिन से खोज रही है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से यह गायब है। जबकि एंटीकरप्शन की टीम ने उनके पेशकार को 50 हजार रुपया एससी एसटी केस से नाम निकालने के नाम पर लेते हुए गिरफ्तार कर चुकी है। उसी मामले में टीम ने सीओ को भी नामजद किया है।
एंटी करप्शन की टीम ने 11 अगस्त को छापा मारकर सीओ नकुड़ नीरज सिंह के पेशकार दारोगा हरपाल विश्नोई को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। दारोगा ने एससी-एसटी एक्ट हटाने के नाम पर महेश कुमार नामक व्यक्ति से 80 हजार रुपये में सौदा तय किया था। उस मामले की जांच के बाद मुकदमे में सीओ नीरज सिंह को भी नामजद किया है। जैसे ही अभियुक्त बनने की खबर सीओ नीरज सिंह को मिली, उसके बाद वह गैरहाजिर हो गए हैं। तभी से सीओ कार्यालय नकुड़ नही जा रहे,ना ही पुलिस लाइन में देखे गए हैं। उनके दोनों नम्बर बन्द आ रहे है। एंटी करप्शन टीम के थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि विवेचना महिला दरोगा उषा तोमर कर रही है। इसमे चार लोंगो का बयान दर्ज कर लिया गया है।